trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12660183
Home >>Banswara

Banswara News: तांत्रिक विद्या से रूपए दोगुना करने वाली गैंग का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

Banswara News: तांत्रिक विद्या से रुपए दोगुना करने का झांसा देकर लोगों से रुपए ऐंठने वाली गैंग के एक आरोपी को बांसवाड़ा जिले की सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में केवड़िया की अमृत पत्नी मुकेश आदिवासी ने सदर थाने में रिपोर्ट कराई थी.

Advertisement
Banswara News: तांत्रिक विद्या से रूपए दोगुना करने वाली गैंग का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Feb 25, 2025, 02:28 PM IST
Share

Banswara News: तांत्रिक विद्या से रुपए दोगुना करने का झांसा देकर लोगों से रुपए ऐंठने वाली गैंग के एक आरोपी को बांसवाड़ा जिले की सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में केवड़िया की अमृत पत्नी मुकेश आदिवासी ने सदर थाने में रिपोर्ट कराई थी.

उसमें बताया कि रुपए दोगुना करने के नाम पर उसके साथ 1 लाख रुपए की धोखाधड़ी हुई थी. सदर थानाधिकारी बुधाराम विश्नोई ने बताया कि मोखमपुरा प्रतापगढ़ के जब्बार खान को डिटेन कर पूछताछ की, तो उसने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम देना कबूला. पुलिस ने जब्बार खान को गिरफ्तार कर लिया.

जब्बार से अन्य वारदातें खुलने की भी संभावना है. आरोपी अलग-अलग क्षेत्र में जाकर लोहे की टंकी व पेटी बनाने का काम करते हैं. कम पढ़े लोगों के मोबाइल नंबर लेकर उन्हें रुपए दोगुना करने का लालच देते हैं. ये लोग पहले असली नोटों पर काला केमिकल लगाकर देते हैं, जिसे बाजार में चलाने का बोलते हैं.

बाजार में ये नोट चल जाने पर लोगों का भरोसा जीत लेते हैं, जो लोग इन पर भरोसा कर लेते हैं. बाद में काले रंग के मोटे कागज को अलग-अलग नोटों की साइज में काटकर गड्डी बनाकर बैग में बंद कर उस पर सफेद रंग का पाउडर लगाकर उसके ऊपर काले रंग का केमिकल लगाकर देते हैं.

लेकिन मौके पर खोलने का मना करते हैं. इन गड्डियों को घर जाकर गर्म पानी में डालकर उबालने का बोलते हैं. जैसे ही इनके झांसे में फंसे लोग घर जाकर गर्म पानी डालकर रुपए बनाने की कोशिश करते हैं. गड्डी से रुपए नहीं बनने पर ये बदमाश कहते हैं कि आपने सही विधि नहीं अपनाई इसलिए रुपए नहीं बने. इनके झांसे में फंसे लोगों को ये लोग फिर दूसरे लोगों को लाने का भी लालच देते हैं.

 

ये भी पढ़ें- Mahashivratri special: इस शिवरात्रि करें राजस्थान के इन फेमस शिव मंदिर के दर्शन

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}