trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12651879
Home >>Banswara

Banswara News: डीजे लेकर जा रहे युवकों पर चाकू से हमला, चार युवक घायल

Banswara News: बांसवाड़ा जिले के सदर थाना क्षेत्र के तेजपुर गांव में मंगलवार शाम को ओवरटेक करने के दौरान गाड़ी की टक्कर होने के विवाद पर चाकूबाजी हो गई.

Advertisement
Banswara News: डीजे लेकर जा रहे युवकों पर चाकू से हमला, चार युवक घायल
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Feb 19, 2025, 08:28 AM IST
Share

Banswara News: बांसवाड़ा जिले के सदर थाना क्षेत्र के तेजपुर गांव में मंगलवार शाम को ओवरटेक करने के दौरान गाड़ी की टक्कर होने के विवाद पर चाकूबाजी हो गई. वारदात में डीजे की गाड़ी लेकर जा रहे चार दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए. झांतला ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच ने बताया कि वारदात में झांतला गांव के मोहन निनामा, गड्ड मईड़ा, राहुल निनामा और सोहन निनामा घायल हो गए.

मोहन निनामा, गड्ड मईड़ा, राहुल निनामा और सोहन निनामा को एमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चारों डीजे की गाड़ी लेकर जा रहे थे कि तेजपुर के पास किसी दूसरी गाड़ी ने इन्हें ओवरटेक किया. तभी गाड़ी की टक्कर होने का बहाना कर चाकू से वारकर घायल कर दिया.

ड्यूटी इंचार्ज हैड कांस्टेबल नानूलाल चरपोटा ने बताया कि अभी तक किसी ने मुकदमा दर्ज नहीं कराया है. बताया जा रहा है कि आरोपी तेजपुर गांव के ही हैं और उन्हें अपने 3 से 4 परिचितों को बुला लिया था. रिपोर्ट आने के बाद आगे की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- रात में बीच रोड ब्लैक थार ने मचाया आतंक, पहले COUPLE के साथ की छेड़छाड़ फिर...

ये भी पढ़ें- Rajasthani Bridal Look: इस वेडिंग सीजन हल्दी से लेकर शादी तक, नायरा के इन राजस्थानी लुक्स को करें रीक्रिएट

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}