trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12621439
Home >>Banswara

Banswara News: जिला परिषद में तू-तू, मैं-मैं, विधायकों के टकराने के बाद बढ़ा हंगामा

बांसवाड़ा जिला परिषद की बैठक में आज ग्राम विकास अधिकारियो के तबादले की बात को कांग्रेस के दो विधायक और भारत आदिवासी पार्टी के एक विधायक मंच छोड़कर धरने पर बैठ गए,वही बीजेपी विधायक और भारत आदिवासी पार्टी के विधायक के बिच तीखी नोकझोंक हो गई.    जी हां, यह पूरा मामला तब श

Advertisement
Banswara News: जिला परिषद में तू-तू, मैं-मैं, विधायकों के टकराने के बाद बढ़ा हंगामा
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jan 29, 2025, 06:13 AM IST
Share

Banswara News: बांसवाड़ा जिला परिषद की बैठक में आज ग्राम विकास अधिकारियो के तबादले की बात को कांग्रेस के दो विधायक और भारत आदिवासी पार्टी के एक विधायक मंच छोड़कर धरने पर बैठ गए,वही बीजेपी विधायक और भारत आदिवासी पार्टी के विधायक के बिच तीखी नोकझोंक हो गई. 

 

जी हां, यह पूरा मामला तब शुरू हुआ जब पंचायती राज विभाग में ग्राम विकास अधिकारियो के तबादले की बात को लेकर बांसवाड़ा से कांग्रेस विधायक अर्जुन सिँह बामनिया और घाटोल से कांग्रेस विधायक नानालाल निनामा मंच से उठकर निचे जमीन पर धरने पर बैठ गए, इन दोनों विधायकों के साथ बागीदोरा से भारत आदिवासी पार्टी के विधायक जयकृष्ण पटेल और जिला परिषद सदस्य भी धरने पर बैठ गए. 

कुछ देर बाद बागीदोरा विधायक जयकृष्ण पटेल नें जिला परिषद सीईओ की टेबल को हाथ से ठोका और गुस्से से हंगामा किया, फिर क्या गढ़ी से बीजेपी विधायक कैलाश मीणा और जिला प्रमुख रेशम मालविया बिच में पड़े. गढ़ी विधायक मीणा नें तो बागीदोरा विधायक को यह कह दिया की आपका यह घर नहीं है जो आप इस तरह से दादागिरी कर रहे हो यह दादागिरी यहाँ नहीं चलेगी. 

ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: राजस्थान में आंधी-तूफान एक साथ होगी भारी बारिश, मुंह केबल गिरा तापमान, पढ़ें वेदर अपडेट...

फिर क्या माहौल गर्म हो गया, तभी जिला परिषद सदस्य राजेश कटारा बिच में आए और मामले को शांत कराया. बाद में कांग्रेस विधायक अर्जुन बामनिया को गढ़ी विधायक हाथ पकड़कर मंच पर लाए और बिठाया. इस पुरे हंगामे के दौरान पुरे सदन में एक बारकी तो शोर मच गया.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}