Rajasthan Accident: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में भूंगड़ा थाना क्षेत्र के खेरडाबरा गांव में दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 28 वर्षीय हरीश गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल हरीश को परिजनों ने एमजी चिकित्सालय में भर्ती कराया.
यह भी पढ़ें- राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, रामनवमी से पहले बढ़ सकती है DA
जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस चिकित्सालय पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है.
पढ़ें एक्सीडेंट से जुड़ी एक और बड़ी खबर
दूदू के फागी में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. चार किलोमीटर दूर जयपुर भीलवाड़ा मेगा हाईवे पर हादसा हुआ. जिसके बाद पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हुआ. एंबुलेंस की मदद से घायल को फागी अस्पताल पहुंचाया.
मौके पर मौजूद लोगों ने घायल चालक को पिकअप से बाहर निकाला. रोडवेज बस फागी से मालपुरा जा रही थी. इस दौरान सामने से आ रही एक पिकअप से भिड़ंत हो गई. हादसे की वजह ओवरटेक करना बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची.
पढ़ें एक और बड़ी खबर
नीमकाथाना जिला बहाल करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. ग्राम पंचायतों में 46वें दिन भी समिति की ओर से प्रदर्शन जारी रहे. आज छावनी आजाद चौक में क्रमिक भूख हड़ताल की गई. इसके बाद वार्ड के लोगों द्वारा टायर जलाकर नारेबाजी का विरोध प्रदर्शन किया गया.
मदनलाल सैनी ने कहा कि सभी क्षेत्रवासियों की एक ही अपील है कि नीमकाथाना को जिला यथावत रखा जाए. अगर सरकार ऐसे ही इस मुद्दे को नजरअंदाज करती रही, तो यह न केवल नीमकाथाना बल्कि पूरे सीकर संभाग में असंतोष और उपेक्षा की भावना को बढ़ावा देगा.
इससे शासन और प्रशासन की नकारात्मक छवि बनेगी, जो किसी भी सरकार के लिए नुकसानदेह है. अंततः यह स्थिति सरकार के लिए भी कठिन हो सकती है, क्योंकि हर आंदोलन के पीछे एक सशक्त जन समर्थन होता है, जो अगर बर्बाद हो जाए, तो उसका असर लंबे समय तक रहेगा.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!