trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12652930
Home >>Banswara

Rajasthan Crime: प्रेम प्रसंग के चलते बेटे ने की आत्महत्या, तो गुस्से में परिजनों ने लड़की की घर को लगा दी आग

Banswara Crime News: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक आत्महत्या कर ली, तो मृतक के परिजनों ने लड़की के घर को आग लगा दी.  

Advertisement
Symbolic Image
Symbolic Image
Ajay Ojha|Updated: Feb 19, 2025, 08:16 PM IST
Share

Rajasthan News: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के खमेरा थाने क्षेत्र के मुडासेल पंचायत के सिंगपुरा गांव में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने घर में ही फंदे से लटक कर जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना के तीन दिन बाद युवक के गुस्साए परिजनों ने तीन घरों में तोड़फोड़ कर एक मकान को आग के हवाले कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. घटना में तीन पुरुष समेत एक महिला घायल हो गई.

एक मकान को किया आग के हवाले
खमेरा थाना अधिकारी रमेश चंद्र सेन ने बताया कि गत 14 फरवरी को 20 वर्षीय मनीष पुत्र वागजी प्रेम प्रसंग के चलते घर में ही फंदे से लटक गया, जब परिजनों ने फंदे से लटका युवक का शव देखा, तो वो आहत हो गए. घटना के चार दिन बाद गुस्साए मृतक के परिजनों ने घर से करीब 500 मीटर दूरी पर स्थित लड़की के घर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया और मारपीट करते हुए तीन घरों में तोड़ फोड़ करते हुए लूटपाट की वारदात कर दी. वहीं, एक मकान फूंक दिया. 

मारपीट में ये चार लोग हुए घायल
घटना में 24 वर्षीय जीवी, 50 वर्षीय कालू, 25 वर्षीय अरविंद और 23 वर्षीय संजय घायल हो गए. सूचना पर पहुंची खमेरा थाना पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया. वहीं, घटना को लेकर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर इस मामले में अनुसंधान जारी है.

पढ़ें बांसवाड़ा जिले की एक और अहम खबर

Banswara News: डीजे लेकर जा रहे युवकों पर हमला, चार युवक घायल

बांसवाड़ा जिले के सदर थाना क्षेत्र के तेजपुर गांव में मंगलवार शाम को ओवरटेक करने के दौरान गाड़ी की टक्कर होने के विवाद पर चाकूबाजी हो गई. वारदात में डीजे की गाड़ी लेकर जा रहे चार दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए. झांतला ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच ने बताया कि वारदात में झांतला गांव के मोहन निनामा, गड्ड मईड़ा, राहुल निनामा और सोहन निनामा घायल हो गए, जिन्हें एमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चारों डीजे की गाड़ी लेकर जा रहे थे कि तेजपुर के पास किसी दूसरी गाड़ी ने इन्हें ओवरटेक किया और गाड़ी की टक्कर होने का बहाना कर चाकू से वारकर घायल कर दिया. ड्यूटी इंचार्ज हेड कांस्टेबल नानूलाल चरपोटा ने बताया कि अभी तक किसी ने मुकदमा दर्ज नहीं कराया है. बताया जा रहा है कि आरोपी तेजपुर गांव के ही हैं और उन्हें अपने 3 से 4 परिचितों को बुला लिया था. रिपोर्ट आने के बाद आगे की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्टर - अजय ओझा

ये भी पढ़ें- Rajasthan Budget: जयपुर वासियों की बल्ले- बल्ले! दीया कुमारी ने की कई बड़ी घोषणाएं 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}