trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12593902
Home >>Banswara

Rajasthan Crime: पहले डॉक्टर को बनाया बंधक फिर बंदूक लेकर डराने लगा नर्सिंग अधिकारी, अपहरण के मामले में पुलिस ने किया गिरफ्तार

Rajasthan Crime News: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में डॉ हिमांशु को बंधक बनाने और डराने के मामले में लोहारिया थाना पुलिस ने आरोपी वरिष्ठ नर्सिंग कर्मी गुलाबचंद कटारा को गिरफ्तार कर लिया है.  

Advertisement
Rajasthan Crime
Rajasthan Crime
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jan 09, 2025, 12:00 PM IST
Share

Rajasthan Crime News: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के पालोदा स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ हिमांशु को बंधक बनाने और बंदूक लेकर डराने के मामले में लोहारिया थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी वरिष्ठ नर्सिंग कर्मी गुलाबचंद कटारा को गिरफ्तार कर लिया है. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan News: राज्य सरकार के भरपूर प्रयास के बाद भी स्वास्थ विभाग विफल!

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार गुलाबचंद कटारा ने पालोदा स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ हिमांशु को पहले बंधक बनाया फिर बाद में बंदूक लेकर डराने धमकाने लगा. इस पूरे मामले की रिपोर्ट डॉक्टर ने थाने में दी जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आज आरोपी गुलाबचंद कटारा को गिरफ्तार किया.

पढ़ें एक और बड़ी खबर

पांच करोड़ रुपये के अफीम डोडा चूरा तस्करी के मामले में फरार चल रहे एक तस्कर को प्रतापगढ़ जिले की छोटीसादड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एक साल पहले पुलिस ने एक ट्रक से 166 कट्टो में भरा 33 क्विंटल से ज्यादा अफीम डोडा चूरा बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया था. इसी मामले में यह गिरफ्तारी की गई है. 

छोटीसादड़ी थाना अधिकारी तेजकरण चारण ने बताया कि एक साल पहले 24 अक्टूबर को धमोतर थाना पुलिस द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से 166 कट्टो में भरा 33 क्विंटल 30 किलो 350 ग्राम अफीम डोडा चूरा बरामद किया गया था, जिसकी कीमत 5 करोड़ रुपये थी. इस मामले में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर बाड़मेर निवासी ट्रक चालक सुरेश कुमार जाट को गिरफ्तार कर लिया था. 

मामले की जांच छोटीसादड़ी थाना अधिकारी तेजकरण चारण द्वारा की जा रही थी. इस मामले में जालौर निवासी तस्कर अचलाराम उर्फ अशोक सियाग फरार चल रहा था. मुखबिर के जरिए मिली सूचना और साइबर सेल की सहायता से पुलिस ने आज इसे बाड़मेर के धोरीमन्ना से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब इससे पूछताछ में जुटी है.

Read More
{}{}