Rajasthan News: तीर्थराज प्रयागराज में 144 साल बाद लगे महाकुंभ ने सनातन की ऐसी हवा बहाई है कि पूरे देश में अलग ही माहौल नजर आ रहा है. जी हां राजस्थान प्रदेश के जनजाति जिले बांसवाड़ा में भी देखने को मिल रहा है. दरअसल बांसवाड़ा जिले में एक गांव ऐसा है, जहां के लोग सालों पहले धर्म परिवर्तित कर ईसाई धर्म में चले गए थे. अब पूरा गांव एक बार फिर से सनातन धर्म में वापस लौट रहा है.
इतना ही नहीं गांव में करीब 30 साल पहले भैरव जी का मंदिर था, जिसे चर्च में बदल दिया गया था. अब 30 साल बाद चर्च को फिर से मंदिर में बदला जा रहा है. सनातन धर्म में घर वापसी और मंदिर के उद्घाटन का कार्यक्रम रविवार को धूमधाम से किया जाएगा. इसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है.
बांसवाड़ा जिले के गांगड़तलाई पंचायत समिति अंतर्गत सुड़ला दूधा गांव का माहौल ही कुछ अलग ही है. कभी चर्च में पादरी का काम करने वाले गौतम गरासिया ने भी हिंदू धर्म में घर वापसी कर ली है. उन्होंने बताया कि देश और प्रदेश में बह रही सनातन संस्कृति और महाकुंभ से मिले संदेश के बाद इस गांव के लोगों ने जिन्होंने पूर्व में ईसाई धर्म अपना लिया था अब फिर से हिंदू धर्म अपना रहे हैं. साथ ही गांव में बने हुए 30 साल पुराने चर्च का रूप बदलकर फिर से यहां भैरव जी का मंदिर बना रहे हैं.
उन्होंने बताया कि सालों पूर्व यहां ईसाई मिशनरी से प्रभावित होकर पूरे गांव के लोगों ने ईसाई धर्म अपना लिया था, लेकिन अब उनके मन में फिर से सनातन संस्कृति की ओर रुख हुआ और अब फिर से वह हिंदू धर्म अपनाते हुए यहां भैरव जी का मंदिर स्थापित कर रहे हैं. भारत माता मंदिर से प्रेरणा लेकर इस जनजाति क्षेत्र में इस तरह का पहला आयोजन है. इससे प्रभावित होकर यह संभावना है कि आने वाले दिनों में और भी कई गांव में ईसाई धर्म अपना चुके लोग वापस सनातन की ओर अपने घर की वापसी करेंगे.
ये भी पढ़ें- होली से पहले जा रहे खाटू श्याम जी के दरबार, तो ऐसे लगाएं अर्जी तब बनेगी बात
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!