trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12666292
Home >>Baran

Rajasthan Road Accident: हाईवे पर तेज रफ्तार का कहर, अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई कार, हादसे में पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत, 3 घायल...

Baran Road Accident: बारां में नेशनल हाईवे पर एक भीषण हादसे में पिता-पुत्री की मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ जब कार नेशनल हाईवे-27 से गुजर रही थी और डिवाइडर पर टकराकर पलटी खा गई. इस हादसे में कार में सवार 3 लोग घायल भी हुए हैं, जिनका इलाज हॉस्पिटल में जारी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव मोर्चरी में रखवाए हैं.
 

Advertisement
Rajasthan Road Accident: हाईवे पर तेज रफ्तार का कहर, अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई कार, हादसे में पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत, 3 घायल...
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 02, 2025, 08:12 AM IST
Share
Rajasthan Road Accident: कोटा से झांसी की ओर जा रही एक कार बारां के किशनगंज में डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इस हादसे में पिता-पुत्र समेत कुल 5 लोग सवार थे. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और आगे की जांच शुरू कर दी है. 
 
 

 
 
कोटा से झांसी की ओर जा रहे पिता-पुत्र समेत 5 लोगों की कार बारां के किशनगंज में डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इस दुर्घटना में गुलाब सिंह और लालाराम की मौके पर ही मौत हो गई. उनके शव को किशनगंज अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.
 

 
हादसे में कैलाश, दुर्गेश और भगवान दास गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें एंबुलेंस से हॉस्पिटल लाया गया और उनका इलाज जारी है. यह नेशनल हाइवे हादसों का गर्त बनता जा रहा है, जहां बीते कुछ दिनों में कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. दो दिन पहले भी इसी नेशनल हाईवे-27 पर कार और ट्रक की भिड़त में पति-पत्नी समेत 3 की मौत हो गई थी और 9 लोग घायल हो गए थे.
 
बारां जिले में तलावड़ा के पास पिछले महीने एक बस हादसे का शिकार हो गई थी, जिसमें करीब 45 यात्री सवार थे. शुरुआती जांच में पता चला था कि ड्राइवर नशे में था, जिसकी लापरवाही के चलते यह एक्सीडेंट हो गया था. यह घटना एक बार फिर से सड़क सुरक्षा के प्रति सवाल उठाती है.
 
ये भी पढ़ें 
 
 
 
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
Read More
{}{}