trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12563271
Home >>Baran

Baran News: ट्रॉली ने बाइक को पीछे से मारी जोरदार टक्कर, सड़क हादसे में पति की मौत, पत्नी घायल

Baran News: बारां के किशनगंज कस्बे के निकट एनएच-27 पर रानीबड़ौद तिराहे के पास एक ट्रोले ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement
Baran News: ट्रॉली ने बाइक को पीछे से मारी जोरदार टक्कर, सड़क हादसे में पति की मौत, पत्नी घायल
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Dec 18, 2024, 07:51 AM IST
Share
Baran News: बारां के किशनगंज कस्बे के निकट एनएच-27 पर रानीबड़ौद तिराहे के पास एक ट्रोले ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही ट्रोला चालक बाइक को करीब 100 फीट तक घसीटता हुआ ले गया. इसके बाद ट्रोला चालक ट्रोला लेकर मौके से फरार हो गया. मृतक की पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे किशनगंज अस्पताल पहुंचाया गया.

महिला को प्राथमिक उपचार के बाद बारां रैफर कर दिया. सूचना मिलने पर किशनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद वाहनों को डायवर्ट करके निकाला गया. इस दौरान एक लेन करीब आधे घंटे तक जाम रही. सीआई विनोद कुमार मीणा ने बताया कि रानीबड़ौद तिराहा के नजदीक केलवाड़ा की ओर से बारां जा रहे एक ट्रोले ने बाइक सवार को कुचल दिया.

बाइक सवार पत्नी के साथ बकनपुरा गांव से बारां जा रहा था. हादसे में बाइक चालक बकनपुरा निवासी सुर्मेंद्र सिंह सरदार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मृतक की पत्नी जसवीर कौर गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसको कस्बे के अस्पताल में लाकर प्राथमिक उपचार कर बारां जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया.

 

पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द किया. पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सीआई मीणा ने बताया कि बाइक को टक्कर देने के बाद ट्रोला चालक मौके से वाहन को भगा ले गया, जिसके बाद पुलिस ने ट्रोले को फतेहपुर टोल प्लाजा से डिटेन कर थाना परिसर में खड़ा कराया है.

Read More
{}{}