Baran News: बारां कृषि उपज मंडी में एक सप्ताह से मक्का, धान व सोयाबीन समेत अन्य जिन्सों की सवा लाख कट्टों से अधिक की आवक बनी हुई है. मंडी में मक्का के सवा लाख से अधिक कट्टों की आवक हो रही है. इसके साथ ही 30000 बोरी धान तथा 25000 कट्टे सोयाबीन भी यार्ड में पहुंचा.
वहीं माल का उठाव धीमी गति से होने के कारण मंडी में करीब दो लाख कट्टे माल डम्प हो गया. इसके चलते मंडी प्रशासन को गुरुवार को नीलामी बन्द करवानी पड़ी. साथ ही जिन्सों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉलियों को भी प्रवेश से रोका गया. इसके चलते बाहर लम्बी कतारें लग गई.
मंडी सचिव मनोज मीना ने बताया कि मंडी में लगातार बढ़ रही. जिन्सों की आवक के साथ ही उठाव समय पर नहीं होने के कारण व्यवस्था चरमराने लगी थी. इसे देखते हुए गुरुवार को नीलामी बन्द करवानी पड़ी थी. फिर भी मंडी के पिछले गेट पर दिनभर ट्रैक्टर ट्रॉलियों की कतारें लगी रही. किसान अन्दर प्रवेश करने के लिए जद्दोजहद करने नजर आए.
इन दिनों कृषि उपज मंडी में मक्का 1800 रुपए से लेकर 2500 रुपए प्रति सौ किलो, धान 2000 से 3700 रुपए प्रति क्वटल तथा सोयाबीन 4000 से 4500 रूपए प्रति क्वटल तक के भाव से नीलाम की जा रही है. शहर के कृषि उपज मंडी रोड स्थित धर्मकांटे पर तुलाई के लिए दिनभर व रात को भी लम्बी-लम्बी कतारें लगी रहती हैं. यह कतारें बाहर ही नहीं कृषि मंडी के भीतर भी हैं.
कृषि उपज मंडी रोड पर कई दिनों से ऐसे हालातों के चलते इस मार्ग के व्यापारियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. इस मार्ग से होकर गुजरने वालों को भी खासी मशक्कत को मजबूर होना पड़ रहा है. गुरुवार को भी मंडी के सामने कोटा रोड आरओबी के नीचे से लेकर कॉलेज रोड तिराहे तक ट्रकों की कतार नजर आई. मंडी के भीतर भी मुख्य द्वार से बी ब्लॉक तक ट्रकों की लम्बी कतार देखी गई.