trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12577873
Home >>Baran

Baran News: किसानों के चहरों पर छाई खुशी, फसलों के लिए यह बारिश अमृत समान

Baran News: राजस्थान में सर्दी के साथ बारिश भी जमकर हो रही है. लेकिन इस बारिश से किसान परेशान नहीं बल्कि खुश नजर आ रहा है. फसलों के लिए यह बारिश अमृत समान है.

Advertisement
Baran News: किसानों के चहरों पर छाई खुशी, फसलों के लिए यह बारिश अमृत समान
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Dec 28, 2024, 10:16 AM IST
Share

Baran News: राजस्थान में सर्दी के साथ बारिश भी जमकर हो रही है. लेकिन इस बारिश से किसान परेशान नहीं बल्कि खुश नजर आ रहा है. फसलों के लिए यह बारिश अमृत समान है. बारां जिले में मौसम का मिजाज बदलता दिख रहा है. सर्द हवाओं के साथ बारिश शुरू हो चुकी है. जिला मुख्यालय सहित आसपास क्षेत्र में बारिश शुरू हुई.
 
बारां, छबड़ा, अंता, मांगरोल, किशनगंज, शाहबाद, अटरू समेत जिले में गलन से जनजीवन प्रभावित हो गया है. बारां जिले में आज मौसम का मिज़ाज बदला और बारिश शुरू हो ग़ई. बारिश इतनी तेज हुई की बारां शहर के प्रताप चौक व धर्मादा चौराहा जलमग्न हो गये.

विगत तीन तीनों से बारां जिले में कोहरे का व बादलों का आसमान पर छाये रहने का आलम बना हुआ था.लेकिन आज देर सायं मौसम एकाएक कंरवट ली और बारिश होने लगी. बारां जिले मे मौसम का मिजाज बदलने के साथ ही सर्द हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई. तो वहीं बारां जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई.

बारां, शहर, छबड़ा, अंता, मांगरोल, किशनगंज,शाहबाद, अटरू समेत जिले में गलन से जनजीवन प्रभावित हुआ. लेकिन यह बारिश किसानों के लिए वरदान साबित होगी. बारां जिले में इस मौसम में सरसों, चना, लहसुन, धनिया, गेन्हु की फसल बोई जाती है.  सभी फसलों को पानी पिलाई की इन दिनों आवश्यकता है. बारिश होने से जहां किसानों को बिजली का मुंह नही ताकना पड़ेगा, वहीं डीजल की भी बचत होगी.

Read More
{}{}