trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12697545
Home >>Baran

Baran News: गेहूं के खेतों में लग रही आग, दमकलों का काम बढ़ा

Baran News: अटरू क्षेत्र में इन दिनों गाँव गाँव मे खेतो की नोहलाईयो व गेहूँ के खेतों में रोजाना आग लग रही है. जिसके चलते नगरपालिका अटरू की दमकल को दो दो तीन तीन बार पानी भरना पड़ रहा है.  

Advertisement
Baran News: गेहूं के खेतों में लग रही आग, दमकलों का काम बढ़ा
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 28, 2025, 01:23 PM IST
Share

Baran News: अटरू क्षेत्र में इन दिनों गाँव गाँव मे खेतो की नोहलाईयो व गेहूँ के खेतों में रोजाना आग लग रही है. जिसके चलते नगरपालिका अटरू की दमकल को दो दो तीन तीन बार पानी भरना पड़ रहा है. दमकल प्रभारी चंद्रप्रकाश शर्मा, उमेश शर्मा, अभिषेक नागर ने बताया कि गुरुवार को पिपलोद के माल में खेतों की नोहलाईयो में आग लगने की सूचना मिली.

शाम 6 बजे छजावा में भूसे का ढेर धधक गया, जिस पर अटरू नगर पालिका की दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया. इस प्रकार ही मूंडला में भी गेहूं के खेतों में लगी आग पर देर रात्रि पहुंची नगरपालिका की दमकल से काबू पाया गया है. आगजनी की घटनाओ के बाद गांवो में अफरा-तफरी का माहौल है.

बढ़ती गर्मी के कारण इस तरह की घटनाएं बढ़ गई हैं. प्रभावित किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. बता दें आपको कि फसल में अचानक लगी आग की चिंगारियां गेहूं के खेत तक पहुंच गईं. इससे कई गाँवो में तो फसलें जलकर नष्ट हो गईं. 

वहीं विभागीय अधिकारियों ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि भीषण गर्मी के मौसम में खाना पकाते समय आग की चिंगारी का विशेष ध्यान रखें. साथ ही गेहूं की कटाई के बाद पराली न जलाएं. बता दें आपको कि बढ़ती गर्मी से इन दिनों जगह जगह गेंहू की पराली में किसान आग लगा रहे हैं, जिस पर नियंत्रण ही आगज़नी से बचाव का साधन है.

ये भी पढ़ें-  Honey Singh Show: जयपुर में होने जा रहा हनी सिंह का धमाकेदार कॉन्सर्ट, शो में बच्चों की नो-एंट्री, टिकट प्राइज उड़ा देंगे होश

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan Newsहर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}