trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12525098
Home >>Baran

Baran News: थाने के सफाई कर्मचारी के घर शादी समारोह में पहुंची पुलिस, फिर... 51 हजार की...

Baran News: बारां जिले में छीपाबड़ौद क्षेत्र के हरनावदाशाहजी कस्बे में शादी समारोह में पुलिस की वर्दी पहने थानाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों का लवाजमा आता देखकर हर किसी के होश उड़ गए. पुलिस थाना के समस्त स्टाफ ने हरिजन बस्ती निवासी गोपाल के घर पहुंचकर भात भरने की रस्म पूरी की.  

Advertisement
Baran News
Baran News
Ram Mehta|Updated: Nov 22, 2024, 11:01 AM IST
Share

Baran News: राजस्थान के बारां जिले में छीपाबड़ौद क्षेत्र के हरनावदाशाहजी कस्बे में शादी समारोह में पुलिस की वर्दी पहने थानाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों का लवाजमा आता देखकर हर किसी के होश उड़ गए. लेकिन जब यही खाकी उस शादी समारोह में पंहुचकर ना केवल रस्म पूरी करती है, बल्कि आर्थिक सहायता के रूप में नेग देकर एक मिसाल कायम कर देती है. 

यह भी पढ़ें- राजस्थान में ठंड ने पकड़ा जोर, तापमान में गिरावट के चलते कंपाने वाली सर्दी शुरू

खाकी वर्दी का ऐसा ही वाकया गुरुवार शाम को हरनावदाशाहजी कस्बे में देखने को मिला. जब यहां के पुलिस थाना के समस्त स्टाफ ने हरिजन बस्ती निवासी गोपाल के घर पहुंचकर भात भरने की रस्म पूरी की. थानाधिकारी ब्रजेश चौधरी ने बताया कि पुलिस थाने में सफाई कर्मचारी के रूप में बरसों से कार्यरत गोपाल हरिजन के घर में दो बेटियों की शादी समारोह आयोजन हो रहा है.

जिसके चलते आज शुक्रवार को कोटा एवं एमपी से बारात आनी है. गोपाल की आर्थिक स्थिति कमजोर होने से पुलिस थानाधिकारी एवं स्टाफ पुलिसकर्मियों ने मिलकर सहयोग देने की पहल करते हुए एक दिन पहले भात भरने की रस्म अदायगी की.

इसके लिए थानाधिकारी की अगुवाई में थाने में तैनात सहायक उपनिरीक्षक डालूराम, महिला पुलिसकर्मी समेत अन्य स्टाफ ने उसके घर पंहुचकर रस्म निभाई. 51 हजार की नगद राशि दी. भात रस्म करने पंहुची पुलिस टीम ने दुल्हन बनी दोनों बेटियों को ओडावनी, परिजनों को कपड़े एवं 51 हजार रुपये नकद भेंट दिए. इस मौके पर बस्ती मोहल्ले के लोगों के साथ अन्य ग्रामीण भी उपस्थित रहे.

Read More
{}{}