Rajasthan News: सरकार द्वारा जल संरक्षण को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, लेकिन अंता में 'बूंद-बूंद पानी बचाओ' अभियान की हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. नगर में जलदाय विभाग की टूटी हुई पाइप लाइनों से लगातार हजारों लीटर पीने का पानी व्यर्थ बह रहा है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस लापरवाही पर आंख मूंदे बैठे हैं.
सरदार कॉलोनी में टूटी पाइप लाइन से दिन-रात बह रहा पानी
नगर की सरदार कॉलोनी में पिछले कई दिनों से जलदाय विभाग की पाइप लाइन टूटी हुई है, जिससे बड़ी मात्रा में पानी बर्बाद हो रहा है. स्थानीय निवासियों ने कई बार विभाग को सूचना दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. यह हाल तब है जब गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत बढ़ जाती है और सरकार जल संरक्षण के लिए जागरूकता अभियान चलाती है.
नगर में कई जगह टूटी पाइप लाइनें, प्रशासन बेखबर
सरदार कॉलोनी ही नहीं, बल्कि नगर के अन्य इलाकों में भी जगह-जगह पाइप लाइनें क्षतिग्रस्त हैं, जिससे पानी की बर्बादी हो रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि शिकायतों के बावजूद जलदाय विभाग के अधिकारी कोई कदम नहीं उठा रहे.
जल संकट गहराने का खतरा, प्रशासन को जागने की जरूरत
यदि यही हालात बने रहे तो आने वाले समय में अंता में जल संकट गहरा सकता है. हर साल गर्मी के मौसम में पानी की कमी को लेकर हाहाकार मचता है, लेकिन अब सर्दियों में भी पानी की बर्बादी प्रशासन की गंभीरता पर सवाल उठा रही है. स्थानीय लोग प्रशासन से तुरंत इस समस्या पर ध्यान देने और टूटी पाइप लाइनों की मरम्मत करने की मांग कर रहे हैं. यदि समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया, तो आने वाले दिनों में अंता में जल संकट और गंभीर हो सकता है. प्रशासन को जल्द से जल्द कार्रवाई करनी होगी, ताकि पानी की इस बर्बादी को रोका जा सके और जल संरक्षण अभियान को सार्थक बनाया जा सके.
ये भी पढ़ें- जेबतराश गैंग पर जयपुर पुलिस का शिकंजा, चार शातिर बदमाशों को दबोचा...