trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12558314
Home >>Baran

Baran News: ट्रैक्टर ने कुचल डाला किसान का सिर, मौके पर तोड़ा दम

Baran Accident News: बारां शहर के फूंसरा के समीप ट्रैक्टर की टक्कर से सड़क किनारे चल रहे किसान की मौत हो गई. दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. 

Advertisement
Baran News
Baran News
Ram Mehta|Updated: Dec 14, 2024, 05:04 PM IST
Share

Baran Accident News: राजस्थान के बारां शहर के फूंसरा के समीप ट्रैक्टर की टक्कर से सड़क किनारे चल रहे किसान की मौत हो गई. दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. 

सदर थाना क्षेत्र के फूंसरा गांव के रहने वाले किसान बद्रीलाल गुर्जर अपने खेत में पानी पिलाकर सड़क किनारे पैदल घर जा रहा था. इसी दौरान अवैध खनन कर मिट्टी भरकर ले जा रही मिट्टी की ट्रैक्टर ट्रॉली ने किसान को पीछे से टक्कर मार दी. 

यह भी पढ़ेंः Jaisalmer News: दो गाड़ियों के बीच आया बाइक सवार, हादसे में कटी गर्दन

वहीं, टक्कर के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली का टायर किसान के सिर के ऊपर से गुजर गया, जिसके चलते किसान बद्रीलाल की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद बड़ी संख्या किसान सड़क पर पहुंच गए और उन्होंने बारां- सांगोद रोड़ पर जाम लगा दिया. 

घटना का पता लगने के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से समझाइस की कोशिश की लेकिन ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों को बुलाने की मांग की. इसके बाद बारां डीएसपी ओमेंद्र शेखावत मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को आरोपी को जल्द पकड़ने, सरकार के नियमानुसार मुआवजा दिलाने साथ ही सड़क पर ब्रेकर बनाने का आश्वासन दिया , जिसके बाद ग्रामीणों ने शव को एम्बुलेंस में पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. इस दौरान परजिनों का रो- रोकर बुरा हाल हो गया. 

यह भी पढ़ेंः Churu News: युवती से 6 महीने तक होता रहा गैंगरेप, आरोपी ने जबरदस्ती की शादी

पढ़िए बारां की एक और खबर 
Baran News: खेतों से दबंगों के कब्जे से हटाया अतिक्रमण,100 किसानों को मिलेगा लाभ

Baran News: राजस्थान बारां जिले के अंता में तहसीलदार सत्यनारायण शर्मा द्वारा दबंगों के कब्जे से अतिक्रमण हटाते हुए किसानों के खेतों पर जाने वाले रास्ते का खुलासा किया गया. इससे लगभग 100 किसानों को अपने खेतों तक पहुंचने का लाभ मिल सकेगा. वहीं, स्कूल की साइड वाले नाले को भी बाउंड्री से बाहर करवाया गया ताकि बारिश में स्कूल में पानी नहीं भर सकें. 

तहसीलदार सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार निर्देश पर चलाए जा रहे रास्ता हटाओ अभियान के तहत डाबरी नक्कीजी में पुलिस की मदद से खेतों के रास्ते का अतिक्रमण हटाया गया. 

साथ ही स्कूल की साइड में बने नाले को स्कूल बाउंड्री से बाहर करवाया गया ताकि बारिश के दौरान स्कूल में पानी भरने की समस्या से निजात मिल सकें.दूसरी ओर खेतों पर जाने के रास्ते का खुलासा करने से लगभग 100 किसानों को अपने खेतों तक पहुंचने का लाभ मिल सकेगा. 

 

Read More
{}{}