Baran News: बारां जिले के अंता में पुलिस ने 36 घंटे में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी सहित आशिक जीजा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. मृतक की पत्नी के उसके रिश्ते में जीजा से बचपन से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसके चलते पति की हत्या की घटना को अंजाम दिया गया.
बता दें कि मौलकी रोड पर ड्रेन में शुक्रवार को पुलिस को 40 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला, जिससे सिर पर गंभीर चोट के निशान मिलने पर हत्या की आशंका व्यक्त की गई थी. बाद में मृतक की पहचान बारां निवासी धर्मराज बैरवा के रूप में की गई, जिस पर मृतक के परिजनों द्वारा पुलिस में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया था.
ऐसे में पुलिस द्वारा ब्लाइंड मर्डर को गंभीरता से लेते हुए डॉग स्क्वाइड की मदद से घटना स्थल का जायजा लिया गया. वहीं बारां में जगह जगह सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिनके आधार पर मृतक तथा उसका साढू सत्यनारायण एक बाइक पर एक साथ नजर आने पर पुलिस द्वारा सीमलिया निवासी सत्यनारायण बैरवा से कड़ी पूछताछ की.
पुलिस की सख्ती के बाद उसने हत्या करना कबूल कर लिया, साथ ही उसने बताया कि उसके मृतक की पत्नी से बचपन से प्रेम प्रसंग चल रहा था. मृतक शराब के नशे में आए दिन उसकी पत्नी के साथ मारपीट करता था, जिसके चलते हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है.