Rajasthan Crime News: बारां जिले के अंता थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी. यहाँ शराब के नशे में एक भाई ने अपने ससुर के साथ मिलकर अपने सगे भाई की हत्या कर दी. यह घटना शराब पीने के दौरान हुए विवाद के बाद हुई. आरोपी ने अपने भाई पर नुकीली चीज से सीने पर वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक की माँ करेली बाई ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि वह मुख्य नहर के पास स्थित मोगिया बस्ती में रहती हैं. थाना अधिकारी दिग्विजय सिंह ने इस मामले की पुष्टि की है.
बेटा इंद्रजीत , उसका भाई दिलीप और दिलीप का ससुर सुरेंद्र बैठकर शराब पी रहे थे. इस दौरान दिलीप अपनी पत्नी से झगड़ा कर रहा था. इस पर इंद्रजीत ने झगड़ा करने के लिए मना किया तो दिलीप और उसका ससुर इंद्रजीत के साथ गाली गलौज करने लगे. इस दौरान दिलीप और उसके ससुर सुरेंद्र उर्फ सूर्या ने मिलकर नुकीली चीज से इंद्रजीत के सीने पर हमला कर दिया.
जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इससे पहले परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया आरोपी ससुर सूर्या बारां के समीप मंडोला गाँव मे रहता था. यहां मिलने आया था. इंद्रजीत की 3 साल पहले ही शादी हुई थी.