trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12552706
Home >>Baran

Rajasthan Crime: बारां में BJP के इस नेता पर लगे गंभीर आरोप, पहले से डेढ़ दर्जन से ज्यादा मुकदमे हैं दर्ज

Rajasthan Crime: राजस्थान के बारां में मृतक युवक ने भाजपा नेता पूर्व सभापति कमल राठौर और पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. यह मामला काफी चर्चा में बना हुआ है. 

Advertisement
Rajasthan Crime
Rajasthan Crime
Ram Mehta|Updated: Dec 10, 2024, 08:04 PM IST
Share

Rajasthan Crime: राजस्थान के बारां शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में सब्जीमंडी टेक निवासी युवक ने आज दोपहर घर के भीतर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक ने आत्महत्या करने से पहले दो पन्ने का सुसाइड नोट भी लिखा है. 

इस सुसाइड नोट में युवक ने नगर परिषद बारां के पूर्व सभापति कमल राठौर और उसके इशारे पर कुछ पुलिस वालों पर भी प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. युवक ने प्रेस नोट में लिखा है कि कमल राठौर के इशारों पर पुलिस द्वारा उसे जबरन हथियार के केस में फंसाया जा रहा था. पुलिस उसके साथ जमकर मारपीट करती थी और यह सब पूर्व सभापति कमल राठौर के इशारे पर हो रहा था. 

करीब 8 महीने से प्रताड़ित इस युवक ने आज घर पर ही अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. फिलहाल मृतक युवक शुभम सक्सेना उर्फ सूरज का शव बारां जिला अस्पताल में रखा हुआ है, जहां उसके परिजनों और साथी लोग बड़ी संख्या में इकट्ठे हो गए हैं. 

यह सभी लोग युवक के आत्महत्या वाले सुसाइड नोट में शामिल लोगों पर केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होते वह मृतक का शव अपने कब्जे में नहीं लेंगे. अस्पताल में लोगों की भीड़ की सूचना के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी सहित बड़ा पुलिस जाब्ता भी जिला अस्पताल में तैनात किया गया है. 

फिलहाल पूर्व सभापति कमल राठौर का इस आत्महत्या में नाम आने के बाद शहर में जबरदस्त चर्चा बनी हुई है. दरअसल कमल राठौर पर पूर्व में डेढ़ दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं लेकिन सरकार बदलते ही कमल राठौर द्वारा शहर के कई लोगों पर केस दर्ज कराए गए हैं.  ऐसे में अब आक्रोशित लोग कमल राठौर को जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.  

Read More
{}{}