trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12699964
Home >>Barmer

Barmer News: बालोतरा में तांत्रिक बन प्रेमी-प्रेमिका ने वृद्ध से ठगे लाखों रुपये और गहने

Barmer News: बालोतरा जिले के मंडली थाना पुलिस ने तांत्रिक बनकर एक वृद्ध से लाखों रुपये और जेवरात हड़पने वाले प्रेमी-प्रेमिका को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों से ठगी गई राशि का एक हिस्सा बरामद कर लिया गया है. 

Advertisement
Rajasthan Crime
Rajasthan Crime
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 30, 2025, 03:08 PM IST
Share

Barmer News: राजस्थान के बाड़मेर के बालोतरा जिले के मंडली थाना पुलिस ने तांत्रिक बनकर एक वृद्ध से लाखों रुपये और जेवरात हड़पने वाले प्रेमी-प्रेमिका को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों से ठगी गई राशि का एक हिस्सा बरामद कर लिया है. 

ठगी का मामला
मंडली थाना उपनिरीक्षक महेश गोयल ने बताया कि पीड़ित किशनाराम ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उसके पिता को तांत्रिक बनकर जाशा (झांसा) दिया और रुपये दोगुने करने का लालच देकर 7 लाख रुपये और सोने के जेवरात हड़प लिए. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. 

यह भी पढ़ेंः Alwar News: बहू बुलाती प्रेमी का घर, ससुर और पति के सामने बनाती अवैध संबंध

पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम का गठन किया और परंपरागत पुलिसिंग और तकनीकी सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान की. पुलिस टीम ने रामनगर निवासी समथुनाथ पुत्र अर्जुन नाथ जोगी और भीमरलाई निवासी आसुडी पत्नी चंद्रनाथ जोगी को हिरासत में लिया. पूछताछ में दोनों ने अपराध कबूल कर लिया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया और पुलिस रिमांड प्राप्त की गई. 

बरामदगी और खर्च
पुलिस ने आरोपियों से हड़पी गई राशि में से 1 लाख 80 हजार रुपये बरामद कर लिए हैं. शेष राशि को आरोपियों ने मौज-मस्ती, घूमने-फिरने और शौक पूरे करने में खर्च कर दिया. इसके अलावा, सोने की एक अंगूठी और गले का एक फूल (गहना) आरोपी आसुडी ने अपने भतीजे बदामी उर्फ गंगा के पास होने की जानकारी दी. पुलिस इस गहने की बरामदगी के लिए आगे की कार्रवाई कर रही है. 

यह भी पढ़ेंः शादी में डीजे वाले के इश्क में लड़की हो पागल,अब पुलिस स्टेशन के काट रही चक्कर

Read More
{}{}