trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12427188
Home >>Barmer

Barmer News: लूणी नदी में नहाने गए थे दो सगे भाई, सेल्फी लेते-लेते गए डूब

Chauhtan, Barmer News: राजस्थान के बाड़मेर जिले के सरहदी बाखासर थाना क्षेत्र में लूणी नदी में सेल्फी लेने के दौरान दो भाई पानी में डूब गए. बाखासर थाना पुलिस स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से दोनों ही भाइयों की तलाश कर रही है.

Advertisement
Barmer News
Barmer News
Bhupesh Aacharya|Updated: Sep 12, 2024, 06:44 PM IST
Share

Chauhtan, Barmer News: राजस्थान के बाड़मेर जिले के सरहदी बाखासर थाना क्षेत्र में लूणी नदी में सेल्फी लेने के दौरान दो भाई पानी में डूब गए. इसके बाद स्थानीय लोगों ने बाखासर थाना पुलिस को सूचना देकर स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से दोनों ही भाइयों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है.

वहीं, बाखासर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंचकर दोनों भाइयों की तलाश कर रही है. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई है. जानकारी के अनुसार, बाखासर थाना क्षेत्र के खरतालाई नवापुरा से गुजर रही लूणी नदी में कुछ युवक नहाने व सेल्फी लेने के लिए नदी में उतरे थे. 

यह भी पढ़ेंः राजस्थान के इन 14 जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी

सुजों का निवाण निवासी दो सगे भाई अशोक कुमार व दलपतराम पुत्र रुघाराम भील सेल्फी लेने के चक्कर में नदी में दल-दल में फंसने के कारण डूब गए. इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.

मौके पर पहुंची बाखासर थाना पुलिस स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से दोनों ही भाइयों की तलाश कर रही है. वहीं, बाड़मेर जिला मुख्यालय से सिविल डिफेंस की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Crime: बेड पर नाबालिग बेटी का काटा गला? फिर खुद ट्रक के सामने...

सिविल डिफेंस की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है. दो सगे भाइयों के नदी में डूबने की खबर मिलते ही फागलिया प्रधान भी मौके पर पहुंचे हैं. रन का दलदली इलाका होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में भी परेशानी आ रही है. फिलहाल दोनों भाइयों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. 

बता दें कि राजस्थान में लगातार बारिश का दौर चल रहा है, जिसके चलते ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश हो रही है. इससे सभी बांध, तालाब, नदी ओवरफ्लों हो चुके हैं. बारिश के इस मौसम में मौसम विभाग सभी को सतर्क रहने की सलाह दे रहा है. 

 

 

 

Read More
{}{}