Rajasthan News: बाड़मेर मेडिकल कॉलेज के सरकारी हॉस्पिटल में सुरक्षा व्यवस्था की पोल तब खुल गई जब एक युवक ने हॉस्पिटल की गैलरी में इलेक्ट्रिक स्कूटी दौड़ा दी. चौंकाने वाली बात यह रही कि हॉस्पिटल में 35 सिक्योरिटी गार्ड तैनात होने के बावजूद किसी ने उसे रोकने की जहमत नहीं उठाई. इस हरकत से मरीज और उनके परिजन भी हैरान रह गए.
वीडियो वायरल, प्रशासन हरकत में
हॉस्पिटल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. 14 सेकेंड की इस क्लिप में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटी हॉस्पिटल की पुरानी बिल्डिंग के वार्डों की गैलरी में दौड़ती दिख रही है. वीडियो में पंजाबी गाना भी सुनाई दे रहा है, लेकिन स्कूटी सवार का चेहरा स्पष्ट नहीं है. युवक ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रील के रूप में शेयर किया, जिसके बाद प्रशासन की नींद उड़ गई.
पीएमओ बोले- होगी कड़ी कार्रवाई
बाड़मेर मेडिकल कॉलेज के पीएमओ डॉ. बी.एल. मंसूरिया ने बताया कि वीडियो 16 मार्च को प्रकाश सेन नामक युवक द्वारा इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया. प्रशासन अब हॉस्पिटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहा है, ताकि स्कूटी सवार की पहचान हो सके. पीएमओ ने कहा कि युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई जाएगी.
सुरक्षा में बड़ी चूक
पीएमओ ने स्पष्ट किया कि पुरानी बिल्डिंग के मुख्य गेट पर सुबह सिक्योरिटी गार्ड तैनात किया जाता है, लेकिन रात में गेट बंद कर दिया जाता है. प्रारंभिक जांच में पता चला कि वीडियो रात 7-8 बजे के बीच शूट किया गया था. हॉस्पिटल में 35 सिक्योरिटी गार्ड तीन शिफ्ट में ड्यूटी देते हैं, फिर भी ऐसी घटना होना सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है.
पहले भी विवादों में रहा हॉस्पिटल
यह हॉस्पिटल पहले भी सुरक्षा कारणों से सुर्खियों में रह चुका है. करीब चार साल पहले पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड से तीन दिन के बच्चे की चोरी हो गई थी. तब सीसीटीवी कैमरे खराब पाए गए थे, जिससे हॉस्पिटल प्रशासन की लापरवाही उजागर हुई थी.
ये भी पढ़ें- बस कुछ घंटों का और इंतजार! फिर भजनलाल सरकार देगी महिलाओं को बड़ा तोहफा
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!