trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12613433
Home >>Barmer

Barmer News: अवैध बस स्टैंड से चरमराया यातायात, निजी बस ड्राइवरों की लापरवाही से बढ़ा NH 68 पर खतरा

Barmer News: बाड़मेर के अंबेडकर सर्किल NH 68 पर अवैध बस स्टैंड और लापरवाह पार्किंग से यातायात व्यवस्था चरमराई हुई है. प्रशासन की उदासीनता और राजनीतिक दबाव से हादसों का खतरा बढ़ रहा है. यातायात पुलिस की अपीलों के बावजूद समस्या जस की तस है, जिससे आमजन असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

Advertisement
Barmer News
Barmer News
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jan 23, 2025, 12:59 PM IST
Share

Rajasthan News: भांकरोटा के हृदयविदारक हादसे को कौन भूल सकता है? हाईवे पर लापरवाहियों के कारण हुए उस हादसे में काल का ग्रास बने लोगों की चीखें और जिंदा जलते लोगों के वीडियो आज भी दिल दहला देते हैं. बावजूद इसके, जिम्मेदार विभागों की लापरवाही का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा.

यह तस्वीरें बाड़मेर के अंबेडकर सर्किल NH 68 की हैं, जहां हाईवे के बीचों-बीच अवैध बस स्टैंड स्थापित किए गए हैं. कहने को तो यहां निजी बस स्टैंड मौजूद है, लेकिन कई निजी बस संचालक यातायात पुलिस के कुछ कर्मियों से सांठगांठ कर अवैध रूप से बसें खड़ी करवा रहे हैं. इन संचालकों के राजनीतिक रसूख इतने मजबूत हैं कि यातायात पुलिसकर्मी भी कार्रवाई करने से कतराते हैं. इस लापरवाही का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है, जो हादसों के डर से हर समय आशंकित रहती है.

सिणधरी चौराहा और चौहटन सर्किल पर निजी और लोक परिवहन की बसों का अत्यधिक दबाव है, जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है. यातायात पुलिस ने कई बार परिवहन विभाग और नगर परिषद को पत्र लिखकर हालात सुधारने की अपील की, लेकिन दोनों विभागों की उदासीनता के चलते समस्या जस की तस बनी हुई है.

यातायात प्रभारी मदन सिंह का कहना है कि हाईवे पर अव्यवस्थित पार्किंग और अवैध बस स्टैंड के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है. उन्होंने बताया कि कार्रवाई का सिलसिला जारी है, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है. जरूरत है कि प्रशासन इस गंभीर समस्या को प्राथमिकता से सुलझाए. अन्यथा, बाड़मेर के लोग भी भांकरोटा जैसे हादसों के गवाह बनने को मजबूर हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- बिछीवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 200 लीटर अवैध डीजल सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

Reported By- दु्रग सिंह राजपुरोहित

Read More
{}{}