trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12327668
Home >>Barmer

Barmer News: कोल्ड ड्रिंक के 10 रुपये के पीछे चली लाठियां, दुकानदार पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला

Barmer News: राजस्थान में बाड़मेर शहर के रीको थाना क्षेत्र के यह किराने की दुकान पर कोल्ड ड्रिंक के ₹10 ज्यादा लेने को लेकर विवाद के बाद एकराय होकर आए आधा दर्जन बदमाशों ने दुकानदार पर धारदार हथियारों जानलेवा हमला कर दिया. दुकानदार का बीच बचाव करने दो महिला सहित परिवार के चार लोग घायल हो गए.

Advertisement
barmer news- zee rajasthan
barmer news- zee rajasthan
Bhupesh Aacharya|Updated: Jul 09, 2024, 07:57 AM IST
Share

Barmer News: बाड़मेर शहर के रीको थाना क्षेत्र के यह किराने की दुकान पर कोल्ड ड्रिंक के ₹10 ज्यादा लेने को लेकर विवाद के बाद एकराय होकर आए आधा दर्जन बदमाशों ने दुकानदार पर धारदार हथियारों जानलेवा हमला कर दिया. दुकानदार का बीच बचाव करने दो महिला सहित परिवार के चार लोग घायल हो गए, जिनका बाड़मेर मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. वही हमला करने आए एक बदमाश को दुकानदार ने पकड़ लिया, जिसकी भी जमकर धुनाई की जिसका भी जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

जानकारी के अनुसार बाड़मेर शहर के नवले की चक्की स्थित अंबे किराना स्टोर पर बीती रात्रि को दो युवक कोल्ड ड्रिंक की बोतल लेने गए थे. इस दौरान बोतल के ₹10 ज्यादा लेने को लेकर विवाद हो गया और उसके बाद सोमवार शाम को आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने दुकानदार मूलाराम पर हथियारों व लाठियों जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान दुकानदार मूलाराम के दो भाई व घर की महिलाएं बचाव करने पहुंची तो बदमाशों ने उनके साथ भी बेरहमी से मारपीट की. 

वारदात की जानकारी मिलते ही बाड़मेर डीएसपी रमेश कुमार शर्मा सहित चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. वहीं, पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा के निर्देशन में अलग-अलग टीमों का गठन कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

बाड़मेर का रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि रात्रि को कोल्ड ड्रिंक विवाद को लेकर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया है. वहीं पीड़ित पक्ष के दो महिलाओं सहित चार लोगों को चोटे आई हैं, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, हमला करने आया एक युवक भी घायल हुआ है, जिसको भी जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज लेकर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बदमाशों की तलाश के लिए अलग-अलग टीम है लगातार दबिशें दे रही हैं.

Read More
{}{}