trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12356982
Home >>Barmer

Barmer News: सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग पहुंचे बाड़मेर, जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर कही बड़ी बात

Barmer News: राजस्थान के सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग रविवार को बाड़मेर जिले के दौरे पर पहुंचे. जहां पर सर्किट हाउस में भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पालीवाल ने उनका स्वागत किया. मुख्य सचेतक गर्ग ने बताया कि हमारा एक संगठन है.   

Advertisement
Barmer News
Barmer News
Bhupesh Aacharya|Updated: Jul 28, 2024, 03:24 PM IST
Share

Barmer News: राजस्थान के सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग रविवार को बाड़मेर जिले के दौरे पर पहुंचे. जहां पर सर्किट हाउस में भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पालीवाल ने उनका स्वागत किया. मुख्य सचेतक गर्ग ने बताया कि हमारा एक संगठन है. 

 

राष्ट्रीय कवि संगम जो हमारी विचारधारा से जुड़ा हुआ है और कवियों में राष्ट्र भावना पैदा करता है, जिसका आज बाड़मेर जिले में प्रांतीय अधिवेशन है, उसमें भाग लेने के लिए बाड़मेर आया हूं और इस कार्यक्रम में भाग लेने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में भी हिस्सा लूंगा.

यह भी पढ़ें- QR Code Scam: राजस्थान में क्यू आर कोड स्कैन करते ही खाली हो रहे बैंक अकाउंट

इस दौरान सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर उठ रही मांग पर कहा कि जनसंख्या बढ़ाना एक प्राकृतिक क्रिया है, जिसे कोई रोक नहीं सकता. लेकिन कोई इसे टारगेट बनाकर व लंबी योजना बनाकर कोई ऐसा करता है, तो इस पर सरकार की नजर रहनी चाहिए. आवश्यकता पड़ने पर सरकार को उस पर अंकुश लगाना भी चाहिए और उस दिशा में राज्य सरकार व भारत सरकार लगातार कदम उठा रही है. 

 

समस्या जनसंख्या से नहीं है समस्या जनसंख्या के विचारों व व्यवहार से है. जिस वर्ग की जनसंख्या बढ़ती है. वहां पर अशांति, असंतोष व अलगाव वाद क्यों फैलता है. इस प्रश्न पर उस वर्ग को भी सोचना चाहिए. यह कोई एक भारत की बात नहीं है विश्व के कई सारे देशों में जहां पर अशांति फैलती है उसका जिम्मेदार एक वर्ग विशेष है और उनको सबके साथ ताल में रखना क्यों नहीं आता है. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan: युवा संसद में स्टूडेंट सुसाइड, नीट और NTA जैसे मुद्दों पर हुई चर्चा

यह प्रश्न पूरी दुनिया के सामने है, जिस वर्ग पर यह आरोप लग रहा है उस वर्ग को भी सोचना चाहिए. विपक्ष द्वारा लगातार भाजपा सरकार को पर्ची सरकार बताने को लेकर भी जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि हां हमारी पर्ची वाली सरकार है जिसमें दो पैसे की पर्ची से मुख्यमंत्री बन जाता है, लेकिन उनकी तो खर्ची वाली सरकार होती है. जहां दिल्ली बक्से भर-भर के पैसे देते हैं तब मुख्यमंत्री बनता है.

Read More
{}{}