trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12685905
Home >>Barmer

Teachers fight: सरकारी स्कूल में दो शिक्षकों के बीच हाथापाई, एक्शन में आए मदन दिलावर, दिए सख्त निर्देश

Teachers fight in School: बाड़मेर जिले में गुड़ामालानी क्षेत्र के सरकारी स्कूल में शिक्षकों के झगड़े का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दो शिक्षक आपस में लड़ते दिखा दिए. दोनों शिक्षकों ने स्कूल में विद्यार्थियों के सामने ही एक-दूसरे का गिरेबान पकड़ लिया.  

Advertisement
Teachers fight in School
Teachers fight in School
Aman Singh |Updated: Mar 19, 2025, 11:20 AM IST
Share

Teachers fight in School: राजस्थान के बाड़मेर जिले में गुड़ामालानी क्षेत्र के सरकारी स्कूल में शिक्षकों के झगड़े का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दो युवा शिक्षक आपस में लड़ते दिखा दिए. शिक्षकों के हाथापाई का ये वीडियो सोशल मीडिया X पर वायरल हो रहा है. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime: मां और बहन के साथ पहले निपटाया खेत का काम, फिर घर पर आकर 11वीं के छात्र ने मौत को लगाया गले

दरअसल यह पूरा मामला गुड़ामालानी उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सोलंकी की ढाणी का है. मिली जानकारी के अनुसार दो शिक्षकों के बीच छुट्टी की बात को लेकर विवाद शुरू हो गया और विवाद इस कदर बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई. 

दोनों शिक्षकों ने स्कूल में विद्यार्थियों के सामने ही एक-दूसरे का गिरेबान पकड़ लिया. इस दौरान दोनों शिक्षकों के शर्ट के बटन भी टूट गए. इस दौरान किसी ने पूरे घटना का वीडियो बना सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद अब शिक्षा विभाग एक्शन मोड में है.

वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया. जिसमें शित्रा मंत्री मदन दिलावर एक्शन मोड में दिखाई दिए. शिक्षा मंत्री ने दोनों शिक्षकों के खिलाफ तत्काल आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए. आज शिक्षा विभाग दोनों शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है. 

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडियो X पर लिखा कि आज विद्यालय में परस्पर विवाद में संलिप्त दो शिक्षकों के विरुद्ध आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश प्रदान किए. हमारी सरकार का यह अटल संकल्प है कि शैक्षणिक संस्थानों में अनुशासन और मर्यादा का वातावरण बनाए रखा जाए. 

शिक्षक समाज के आदर्श स्तंभ हैं और उनसे यह अपेक्षा की जाती है कि वे अपने आचरण से छात्रों के समक्ष एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करें. किसी भी परिस्थिति में विद्यालय परिसर में इस प्रकार के अनुचित व्यवहार को सहन नहीं किया जाएगा. इसके लिए उत्तरदायी व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}