Barmer News: उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी बाडमेर दौरे के चलते ग्रामीण महिलाओं द्वारा लोकगीत के साथ स्वागत किया गया. बाडमेर जिले के उतरलाई की ढाणी में ग्रामीण महिलाओं के पारम्परिक आदर सत्कार,राजस्थानी भोजन और आशीर्वाद से उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी का मन अभिभूत हुआ.
उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि इस तरह के क्षेत्र को ग्रामीण पर्यटन से जोडा जाएगा,ताकि रूरल पर्यटन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना साकार हो सके. इस तरह की संभावनाओं को हम तलाश कर एक नए मुकाम पर ले जाने का प्रयास करेंगे. इसी कडी में यह एक छोटा कदम है.आपके इस प्रेम के आगे भाव विभोर हूं .
बाडमेर जिले के उतरलाई गाँव की ढाणी, जो जोधपुर-बाडमेर रोड हाइवे से 50 मीटर की दूरी पर उतरलाई गांव है. उतरलाई गांव की ढाणी में 100 से अधिक देवासी महिलाओं ने उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी का परम्परागात तरीके (सामेला) से स्वागत किया.
गांव की महिलाएं सिर कलश लिए लोकगीत गाते हुण् चुनरी ओढ़ाकर स्वागत करने पहुंची. इस स्वागत के बाद ग्रामीण महिलाओं ने उप मुख्मयंत्री दीया कुमारी को मिश्री की रोटी (साकर रोटी ) कैर-सांगरी, ग्वार फली, चटनी, छाछ, गेहूं-बाजरी की रोटी का भोजन करवाया. ग्रामीण महिलाओं की गतिविधियां, ग्रामीण परिवेश बहुत अद्भुत रहा. पानी का टांका, पुरानी चक्की, कच्चा चूल्हा, बिलौना, भेड़-बकरी सहित झोपड़े में बच्चें का दुलार यह सभी मन मोह लेते हैं.
ये भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2025: राजस्थान के इस मंदिर में होता है अनोखा चमत्कार, मन्नत पूरी होने पर चढ़ाई जाती है शराब
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan Newsहर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!