trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12460068
Home >>Barmer

Barmer News: देर रात ट्रेक्टर और मिनी बस में हुई जौरदार टक्कर, सड़क हादसे में 3 की मौत, 11 लोग हुए घायल

Barmer News: बाड़मेर जिले के शिव थाना क्षेत्र में देर रात एक ट्रैक्टर पर मिनी बस की जोरदार भिंडत हो गई. हादसे में 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलने के बाद शिव थाना पुलिस व 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची.

Advertisement
Barmer News: देर रात ट्रेक्टर और मिनी बस में हुई जौरदार टक्कर, सड़क हादसे में 3 की मौत, 11 लोग हुए घायल
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Oct 05, 2024, 12:07 PM IST
Share

Barmer News: बाड़मेर जिले के शिव थाना क्षेत्र में देर रात एक ट्रैक्टर पर मिनी बस की जोरदार भिंडत हो गई. हादसे में 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलने के बाद शिव थाना पुलिस व 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची. घायलों को बाड़मेर व जैसलमेर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इस हादसे में गंभीर घायल तीन लोगों की मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार शिव थाना क्षेत्र के खोड़ाल गांव के पास कुछ लोग खेत में काम करने के बाद देर रात ट्रैक्टर में सवार होकर वापस अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान नेशनल हाईवे 68 पर पीछे से आ रही टेंपो ट्रेवल्स की मिनी बस ट्रैक्टर ट्राली में घुस गई और इस हादसे में 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.  हादसे के बाद मौके पर पहुंची शिव थाना पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस से शिव व फतेहगढ़ अस्पताल में अलग-अलग भर्ती करवाया.

जहां से शिव अस्पताल प्राथमिक उपचार के बाद 6 लोगों को बाड़मेर मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं आठ लोगों का फतेहगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जैसलमेर रेफर कर दिया. वही इलाज के दौरान बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में एक महिला की मौत हो गई. 

वहीं जैसलमेर जिला अस्पताल में ईलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई. शिव थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों ही क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. दरअसल ट्रैक्टर ट्राली में हरी घास भरी हुई थी और ट्राली के पीछे रिफ्लेक्टर नहीं होने के चलते टेंपो ट्रेवल मिनी बस ट्रॉली में घुस गई.

हादसे में बाड़मेर जिला अस्पताल में ईलाज के दौरान 55 वर्षीय महिला ढेली पत्नी हकीम खान निवासी बरियाड़ा, व जैसलमेर अस्पताल में 65 वर्षीय मोहम्मद हनीफ पुत्र उस्मान गनी निवासी गांधी कॉलोनी जैसलमेर और 65 वर्षीय अल्ला बचाया पुत्र मोहम्मद गुल निवासी वाल्मिकी कॉलोनी जैसलमेर की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं अन्य घायलों का बाड़मेर व जैसलमेर जिला अस्पताल में ईलाज चल रहा है.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}