trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12349297
Home >>Barmer

बाड़मेर में चोरों के हौंसले बुलंद, पुलिस थाने के सामने दो दुकानों के तोड़ दिए गए ताले

Barmer News: राजस्थान के बाड़मेर शहर में लगातार चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. बीती रात बाड़मेर शहर के कोतवाली थाने के सामने मल्लिनाथ मार्केट में अज्ञात चोरों ने दो दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देकर नकदी और घड़ियां चुरा कर फरार हो गए. दुकानदार सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो उनके होश उड़ गए और उसके बाद कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी.

Advertisement
barmer news- zee rajasthan
barmer news- zee rajasthan
Bhupesh Aacharya|Updated: Jul 23, 2024, 01:27 PM IST
Share

Barmer News: बाड़मेर शहर में लगातार चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. बीती रात बाड़मेर शहर के कोतवाली थाने के सामने मल्लिनाथ मार्केट में अज्ञात चोरों ने दो दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देकर नकदी और घड़ियां चुरा कर फरार हो गए. दुकानदार सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो उनके होश उड़ गए और उसके बाद कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी.

जानकारी के अनुसार, बाड़मेर शहर में मल्लिनाथ मार्केट में विजय वॉच और गुडवे ट्रेलर की दुकानों में देर रात्रि अज्ञात चोर वेंटीलेशन के लिए लगी सीमेंट की जाली को तोड़कर दुकान में घुसे और दुकान के गले से नकदी और घड़ियां चुराकर फरार हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआवना का शहर भर में अलग-अलग स्थानो पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर अब अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई हैं. वहीं पुलिस थाने के सामने हुई दो दुकानों में चोरी की वारदात के बाद पुलिस की रात्रि गस्त पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

दुकानदार ललित ने बताया कि स्टेशन रोड पर विजय वॉच कंपनी के नाम से दुकान स्टेशन रोड पर है. रात को 8 बजे दुकान बंद करके घर गए थे. सुबह पड़ोसी दुकानदार का फोन आया. दुकान में चोरी हो गई. दुकान के ताले सही सलामत थे. चोरों ने दुकान के बाहर बने छप्परे पर चढ़कर वेंटिलेशन के लिए लगी जाली को तोड़कर अंदर घुसे, दुकान में लगी पीओपी को तोड़कर दुकान के अंदर पहुंचे. दुकान में घड़ी सहित अन्य कीमती सामान और कैश रुपए चुरा कर ले गए. करीबन 5-6 लाख रुपए का सामान और कैश रुपये चुरा कर  ले गए. 

टेलर पुरूषोतम कुमार ने बताया- कि कल दुकान की पूनम की छुट्‌टी थी. आज सुबह दुकान पर आया और दुकान के ताले लगे हुए थे. अंदर देखा तो सारा सामान बिखरा था. जालीदार खिड़की में से चोर अंदर घुसे और सारा सामान बिखेर दिया साथ ही कैश रुपए भी चुरा कर ले गए. कोतवाल थाने से महज 60-70 मीटर दूर ही है.

Read More
{}{}