trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12465204
Home >>Barmer

Barmer News: जिला परिषद की बैठक उठा जंगली सूअरों के आतंक का मुद्दा, DFO बोली- यंहा से पकड़ कर पाकिस्तान में छोड़ दें...

Barmer News: राजस्थान के बाड़मेर जिले में लगातार बढ़ रहे सूअरों के आतंक को लेकर आज जिला परिषद की आयोजित साधारण सभा की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों से इस समस्या के समाधान को लेकर सवाल किया, जिस पर DFO सविता दहिया ने कहा कि हम यहां से पकड़ कर सूअरों को पाकिस्तान छोड़ दे हैं और तो क्या कर सकते हैं.  

Advertisement
Barmer News Zee Rajasthan
Barmer News Zee Rajasthan
Bhupesh Aacharya|Updated: Oct 08, 2024, 10:13 PM IST
Share

Rajasthan News: सरहदी बाड़मेर जिले में पिछले कई सालों से जंगली सूअरों के आतंक से परेशान हैं और सूअर लगातार किसानों के खेत बर्बाद कर रहे हैं. जिसको लेकर आज जिला परिषद की आयोजित साधारण सभा की बैठक में जंगली सूअरों द्वारा किसानों के खेत बर्बाद करने का मुद्दा जोर शोर से उठा. जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों से इस समस्या के समाधान को लेकर सवाल किया. इसके बाद वन विभाग DFO सविता दहिया बोली की जानकारी में आया है पंजाब से सूअर पड़कर यहां छोड़कर लोग चले जाते हैं, तो हम यहां से पकड़ कर सूअरों को पाकिस्तान छोड़ दे हैं और तो क्या कर सकते हैं. 

सूअरों को पकड़ कर पाकिस्तान छोड़ दे - DFO
दरअसल, जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में धनाऊ प्रधान शमा बानो ने जंगली सुअरों द्वारा किसानों के खेतों को बर्बाद करने का मुद्दा उठाया और सभी जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों से इस समस्या से किसानों को निजात दिलाने के लिए बात कही, जिसके बाद वन विभाग डीएफओ सविता दहिया ने बताया कि हमें जानकारी मिली है पंजाब व हरियाणा से सूअरों पकड़ कर यंहा लाकर छोड़ा जा रहा है. डीएफओ ने मजाकिया लहजे में कहा कि हम यंहा से सूअरों को पकड़ कर पाकिस्तान छोड़ दे और तो क्या कर सकते हैं. 

टीना डाबी ने समाधान का दिलाया आश्वासन
वहीं, इस पूरे मामले को लेकर बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने सभी जनप्रतिनिधियों को इस समस्या समाधान पर आश्वासन देते हुए कहा कि पिछले 1 महीने से मेरे पास भी किसानों की सैकड़ों शिकायत आई है और जंगली सूअरों द्वारा लोगों पर हमला कर घायल करने के भी कई मामले सामने आ चुके हैं. सूअर किसानों के मवेशियों को भी खा जाते है. हम जल्द ही एक नोटिस निकाल कर सूअर मालिको को सूचित करके ओर सुअरों को पकड़ कर नीलामी कर देंगे, ताकि किसानों को राहत मिल सके. 

ये भी पढ़ें- गहलोत की सरकार को नसीहत, कहा- सीएम की ड्यूटी है कि हम लोगों के अनुभव का लाभ लें

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}