सिणधरी थानाधिकारी सुरेश सारण ने बताया कि मेगा हाईवे पर हुए हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई. मृतकों में अशोक, श्रवण, मंदीप, रिंकू और ब्यूटी शामिल हैं. वहीं, अरुण और अभिनंदन गंभीर रूप से घायल हो गए. दूसरी गाड़ी में सवार राणाराम, दिनेश, मोमताराम और चंदाराम भी गंभीर घायल हो गए. घायलों को राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है.