Rajasthan Paper Leak Case: राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षा से जुड़े पेपर लीक मामले में 2 गिरफ्तारी और हुई हैं. SOG की ताबड़तोड़ कार्रवाई में दो महिला अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 2022 में हुई वन रक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक में गिरफ्तार महिलाओं से 6-6 लाख रुपये लेकर उन्हें परीक्षा से पहले पेपर दिया गया था . सिलेक्शन के बाद ये पैसे एन डी सारण और मुख्य आरोपी हीराराम उर्फ हरीश सारण के पास जमा कराए गए थे.
एसओजी ने 2 दिन पहले वन रक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में कांग्रेसी नेता को गिरफ्तार किया जा चुका है. पूछताछ में पूर्व कांग्रेस पार्षद ने 7 अभ्यर्थियों को 6 लाख रुपए में पेपर देने की बात को स्वीकार किया. इसके बाद SOG ने पेपर खरीदकर परीक्षा देकर वन रक्षक बनी 2 महिला सीमा कुमारी और टिनो कुमारी को भी गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी महिलाएं कांग्रेस नेता नरेश देव सारण उर्फ एन.डी.सारण से मिली हुई थी.
बता दें कि महिलाएं इनोवा गाड़ी में ड्राइवर कवराराम के साथ उदयपुर पेपर देने गई थी. इस दौरान एन डी सारण ने मोबाइल के जरिए साल्व पेपर अपने ड्राइवर के पास भेजा था. ड्राइवर ने गाड़ी में मौजूद प्रिंटर की मदद से साल्व पेपर सातों अभ्यर्थियों को दिया था. इसके बदले में अंतिम रूप से चयन के बाद 6 लाख रुपए देने की बात हुई थी. वहीं सिलेक्शन के बाद ये पैसे एन डी सारण और मुख्य आरोपी हीराराम को दिए थे.
पेपर लीक मामले में गिरफ्तार पूर्व पार्षद व कांग्रेस नेता नरेश देव सारण का बाड़मेर में टूर एंड ट्रेवल्स का बड़ा व्यापार है. इसके अलावा उसने बाड़मेर में कई गाड़ियां किराए पर दी हैं. पूछताछ में नरेश देव ने बाड़मेर से 7 अभ्यर्थियों को अपनी इनोवा कार से उदयपुर भेजने की बात को स्वीकारा है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!