trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12693873
Home >>Barmer

Rajasthan Diwas 2025: बस कुछ घंटों का और इंतजार! फिर भजनलाल सरकार देगी महिलाओं को बड़ा तोहफा

Rajasthan Diwas 2025: राजस्थान दिवस समारोह इस वर्ष भव्य रूप में मनाया जा रहा है. बाड़मेर में विशाल महिला सम्मेलन से शुरुआत होगी, जहां महिलाओं व छात्राओं को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विभिन्न योजनाओं में करोड़ों की राशि ट्रांसफर करेंगे.

Advertisement
CM Bhajanlal Sharma
CM Bhajanlal Sharma
Pratiksha Maurya|Updated: Mar 25, 2025, 04:39 PM IST
Share

Rajasthan News: इस वर्ष राजस्थान दिवस समारोह को नई और भव्य शैली में मनाया जा रहा है. पहली बार इसे पारंपरिक तिथि के बजाय चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन मनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में 25 से 31 मार्च तक पूरे प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

महिला सम्मेलन से शुरुआत
समारोह की शुरुआत आज बाड़मेर में एक विशाल महिला सम्मेलन (लाडो प्रोत्साहन योजना) से होगी, जहां प्रदेशभर की महिलाओं और बालिकाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ दिया जाएगा. इससे पहले मुख्यमंत्री ने राज्य को विकसित राजस्थान बनाने का आह्वान किया और जनता से इन कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की.

महिलाओं और छात्राओं को मिलेगा सीधा लाभ

  • लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत 7.50 करोड़ रुपये की राशि सीधे लाभार्थियों के खाते में जाएगी.
  • महिला स्वयं सहायता समूहों को 100 करोड़ रुपये की CIF राशि हस्तांतरित की जाएगी.
  • 3,000 महिलाओं को इंडक्शन कुकटॉप वितरित किए जाएंगे.
  • 5,000 मेधावी छात्राओं को कालीबाई भील योजना के तहत स्कूटी प्रदान की जाएगी.
  • 31,790 बालिकाओं को 13.16 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
  • विवेकानंद स्कॉलरशिप योजना के तहत मेधावी छात्राओं को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी.
  • 1.10 करोड़ महिला प्रमुख परिवारों को 200 करोड़ रुपये की एलपीजी सब्सिडी दी जाएगी.
  • अति कुपोषित बच्चों के लिए टेक होम राशन में दूध की मात्रा 15 ग्राम से बढ़ाकर 25 ग्राम की जाएगी.
  • सोलर दीदी योजना, बर्तन बैंक योजना और 36 महिला महाविद्यालयों में पुस्तकालय स्थापना के दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे.

प्रदेशभर में होगा उत्सव का विस्तार
बाड़मेर से शुरू हुआ यह भव्य आयोजन पूरे प्रदेश में मनाया जाएगा. इन कार्यक्रमों के माध्यम से राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने और प्रदेश को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है. इस ऐतिहासिक पहल से महिलाओं और छात्राओं को बड़े पैमाने पर लाभ मिलेगा और राजस्थान के सामाजिक-आर्थिक विकास को नई दिशा मिलेगी.

ये भी पढ़ें- Tonk News: 13 साल के बच्चे की घर में हत्या, 50 लाख की डिमांड कर रहा रैगर समाज 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}