Rajasthan News: राजस्थान के बालोतरा स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम की रिफाइनरी में बीते 22 घंटे से एक लेपर्ड ने हड़कंप मचा रखा है. इस दौरान लेपर्ड के हमले में रिफाइनरी के दो कर्मचारी घायल हो गए. जोधपुर से बुलाई गई रेस्क्यू टीम भी अब तक उसे पकड़ने में सफल नहीं हो सकी है.
लेपर्ड ने किया हमला, कर्मचारी घायल
मंगलवार शाम करीब 4 बजे यह लेपर्ड रिफाइनरी कैंपस में घुसा. बुधवार सुबह कुछ देर के लिए बाहर निकला, लेकिन फिर से अंदर चला गया. हमले में घायल कर्मचारी रंजन कुमार ने बताया कि वह एक निर्माणाधीन कॉम्पलेक्स में छुपकर बैठा था, तभी अचानक लेपर्ड ने हमला कर दिया. हमले में उसके हाथ और पीठ पर चोट लगी. वहीं, एक अन्य कर्मचारी की कमर पर भी वार किया गया. उनके चिल्लाने पर अन्य कर्मचारियों ने उन्हें बचाया और अस्पताल पहुंचाया.
रेस्क्यू टीम की कोशिशें जारी
लेपर्ड के कैंपस में घुसने के बाद से ही रिफाइनरी में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय अधिकारियों को सूचना दी गई और रात करीब 8 बजे जोधपुर से रेस्क्यू टीम बुलाई गई. हालांकि, टीम की तमाम कोशिशों के बावजूद अब तक लेपर्ड को पकड़ा नहीं जा सका है. बुधवार सुबह 5:36 बजे वह रिफाइनरी से बाहर निकला, लेकिन महज 6 मिनट बाद ही फिर से वापस अंदर आ गया. इसके बाद सुबह 6 बजे से दोबारा ग्रीन बेल्ट वाले क्षेत्र में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया.
100 से ज्यादा लोग रेस्क्यू में जुटे
रिफाइनरी का क्षेत्र काफी बड़ा और खुला होने के कारण लेपर्ड बार-बार अपनी जगह बदल रहा है. वन विभाग, प्रशासन और रिफाइनरी की सिक्योरिटी टीम सहित करीब 100 से ज्यादा लोग रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं. फिलहाल उसके पगमार्क के आधार पर खोजबीन की जा रही है.
अप्रैल से शुरू हो सकती है रिफाइनरी
कांग्रेस की तत्कालीन अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 22 सितंबर 2013 को बाड़मेर के पचपदरा में इस रिफाइनरी की आधारशिला रखी थी. यह रिफाइनरी लगभग पूरी बन चुकी है और इसके अप्रैल 2025 तक पूरी तरह शुरू होने की उम्मीद है. हालांकि, केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री केके बिश्नोई ने कहा था कि दीपावली तक यह पूरी क्षमता से काम करने लगेगी. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी इस दौरान मौजूद थे. यह रिफाइनरी करीब 74 हजार करोड़ रुपये की लागत से तैयार की गई है.
ये भी पढ़ें- क्रिकेट में कब लिए जाते हैं, दो लड़कियों के नाम? सवाल सुन RR के खिलाड़ी ने नौचे बाल
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan Newsहर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!