trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12694724
Home >>Barmer

Rajasthan News: बीच सड़क पर दीया कुमारी ने लगा दी अधिकारियों की क्लास, बोलीं- ऐसे नहीं चल पाएगा

Rajasthan News: हाल में ही राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी के गुस्से का अधिकारी शिकार हुए. हाईवे के काम हो रही देरी को लेकर उपमुख्यमंत्री ने जमकर अधिकारियों की क्लास ली.  

Advertisement
Rajasthan News: बीच सड़क पर दीया कुमारी ने लगा दी अधिकारियों की क्लास, बोलीं- ऐसे नहीं चल पाएगा
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 26, 2025, 11:45 AM IST
Share

Rajasthan News: राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी तब अधिकारियों पर गुस्से से बिफर पड़ी, जब उन्होंने हाईवे के काम में लापरवाही देखी. हाल में ही वह हाईवे पर निरीक्षण करने पहुंची थीं. डिप्टी सीएम दीया कुमारी जोधपुर से बाड़मेर रवाना हुई थीं. इस दौरान उन्होंने बांगुड़ी पचपदरा हाइवे का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों को खूब फटकारा और नोटिस भी दिया.

काम में हो रही देरी को लेकर दिया कुमारी ने वहां मौजूद जिला कलेक्टर सुशील कुमार, पुलिस अधीक्षक हरि शंकर सहित PWD के अधिकारी को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि 'आपको मालूम नहीं है कि काम कब शुरू हुआ था. 2022 में शुरू हुआ कार्य अभी तक कैसे पूरा नहीं हुआ है. पिछली सरकार की तरह इस सरकार में ऐसे काम नहीं चलेगा.'

धीमी गति में हो रहे काम को लेकर दिया कुमारी बेहद नाराज दिखीं.  उप मुख्यमंत्री ने अपनी नाराजगी जताते हुए ठेकेदार, अधीक्षण अभियंता एवं अधीशाषी अभियंता एनएच वृत जोधपुर को नोटिस थमाने का भी निर्देश दे दिया. उन्होंने मुख्य अभियंता एनएच को आगामी 15 दिन में उक्त सड़क मार्ग की वास्तविक रिर्पोट देने के निर्देश दिए हैं.

बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग-25 के पचपदरा बागुंडी खण्ड, जिसकी लंबाई 22किमी है, का निर्माण कार्य 2022 में प्रारंभ हुआ था. इस निर्माण कार्य को दिसम्बर 2024 में पूरा किया जाना था. उक्त मामले में मार्च 2025 तक का एक्सटेंसन मिलने के बावजूद भी लगभग 60 प्रतिशत निर्माण कार्य अब तक हो पाया है. उपमुख्यमंत्री ने मुख्य अभियंता एनएच को जल्द से जल्द इस कार्य को पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा करने का निर्देश दिया है. 

ये भी पढ़ें- Gangaur 2025: राजस्थान में शुरू हुआ गणगौर का उत्सव, इस विधि से सही मुहूर्त पर करें शिव-गौरी की पूजा, मिलेगा मनचाहा वर

ये भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2025: राजस्थान के इस मंदिर में 'चुनरी-त्रिशूल' चढ़ाने से ये मुराद होती है पूरी, दूर-दूर से यहां पहुंचते हैं भक्त

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan Newsहर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}