आगामी 12 जनवरी को रोहिड़ी में आयोजित होने वाले रोहिड़ी म्यूजिक फेस्टिवल के पोस्टर को हाथमा गांव के साथियों द्वारा श्री ॐ बन्ना सा के चरणों में समर्पित कर विमोचन किया गया। यह पहल हमारी संस्कृति, कला व संगीत को विश्व पटल पर पहचान दिलाने का सामुहिक प्रयास है।
आओ, हम सब इसमें बढ़… pic.twitter.com/FsJ9NQ8pWV
— Ravindra Singh Bhati (@RavindraBhati__) January 9, 2025