trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12669902
Home >>ब्यावर

Ajmer Blackmail Case: नाबालिग बालिकाओं को ब्लैकमेल करने के मामले को लेकर एक्शन में पालिका प्रशासन, मीट की दुकाने की सीज

Ajmer Blackmail Scandal Case: ब्यावर जिले के बिजयनगर शहर का चर्चित नाबालिक बालिकाओं को जाल में फंसाकर समुदाय विशेष के युवाओं द्वारा शोषण व ब्लैकमेल करने के मामले को लेकर आज मंगलवार को पालिका प्रशासन एक्शन में दिखा.  

Advertisement
Ajmer Blackmail Scandal Case
Ajmer Blackmail Scandal Case
Ashish Maheshwari|Updated: Mar 05, 2025, 01:57 PM IST
Share

Ajmer Blackmail Scandal Case: राजस्थान के अजमेर संभाग में ब्यावर जिले के बिजयनगर शहर का चर्चित नाबालिक बालिकाओं को जाल में फंसाकर समुदाय विशेष के युवाओं द्वारा शोषण व ब्लैकमेल करने के मामले को लेकर आज मंगलवार को पालिका प्रशासन एक्शन में दिखा. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan News: JDA ने आवासीय योजना में असफल आवेदकों का इंतजार खत्म, नामांकन राशि...

राजनगर क्षेत्र में स्थित कुछ मीट की दुकानों पर सीज करके नोटिस देकर कार्रवाई की. हालांकि पालिका प्रशासन में राजनगर क्षेत्र में कुल 23 दुकानों का सर्वे किया था, उसमें से आज मंगलवार को 4 से 5 दुकानों को सीज किया है. सीजिंग की कार्रवाई के दौरान लोगों का भारी जमावड़ा लग गया. 

वहीं एक दुकान के बाहर लगाई गई रेंक को भी पालिका प्रशासन ने हटा दिया. कार्रवाई के दौरान बिजयनगर नगरपालिका ईओ प्रतापसिंह भाटी व थानाधिकारी करणसिंह पालिका कर्मचारी रघुवीर सिंह राजेंद्र कुमार पिंटू जमादार मय जाब्ता मौजूद थे.

कार्रवाई को आमजन ने बताया महज खानापूर्ति

वहीं आमजन का कहना है कि पालिका प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई महज खाना पूर्ति की गई है, जबकि आरोपियों के खिलाफ बुलडोजर जैसी ठोस कार्रवाई की मांग की जा रही है. बिजयनगर पुलिस के डिप्टी मसूदा सज्जनसिंह ने बताया कि इस प्रकरण में अब तक पुलिस की पकड़ में 13 आरोपी आ चुके हैं. 

3 आरोपी नाबालिग होने के कारण उनको किशोर सुधार न्यास बोर्ड भेजा जा चुका है और बाकी के 10 आरोपी पूर्व पार्षद हाकिम कुरैशी सहित सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. हालांकि पुलिस ने अभी कोई बड़ा खुलासा नहीं किया है.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}