trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12645746
Home >>भरतपुर

Bharatpur News: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने छीनी मासूम की जिंदगी, 9वीं कक्षा में पढ़ता था छात्र

Bharatpur News: भरतपुर जिले में बयाना उपखंड के गांव पुराबाई खेड़ा में शुक्रवार सुबह दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां घर से स्कूल पढ़ने जा रहे 9वीं कक्षा के छात्र को पत्थरों से भरी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने कुचल दिया.

Advertisement
Bharatpur News: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने छीनी मासूम की जिंदगी, 9वीं कक्षा में पढ़ता था छात्र
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Feb 14, 2025, 11:47 AM IST
Share

Bharatpur News: भरतपुर जिले में बयाना उपखंड के गांव पुराबाई खेड़ा में शुक्रवार सुबह दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां घर से स्कूल पढ़ने जा रहे 9वीं कक्षा के छात्र को पत्थरों से भरी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने कुचल दिया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने डेड बॉडी रखकर सड़क पर जाम लगा दिया है.

ग्रामीण तेज रफ्तार में चलने वाले ट्रैक्टर ट्राली चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने और मृतक छात्र के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग पर अड़े है. सूचना पर रुदावल पुलिस थाना प्रभारी बालकृष्ण, खेरिया मोड़ चौकी प्रभारी घनश्याम पोसवाल जाब्ते के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ग्रामीणों से समझाइश कर रही है.

गांव पुराबाई खेड़ा निवासी हेमंत दीक्षित ने बताया कि पास के गांव सादपुरा का रहने वाला छात्र पप्पन पुत्र बबलू भड़भूजा शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे अपने बड़े भाई आकाश के साथ रोजाना की तरह घर से करीब ढाई किलोमीटर दूर पुराबाई खेड़ा गांव में स्थित एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने जा रहा था.

इसी दौरान पुराबाई खेड़ा गांव में जाने वाली मुख्य रोड पर तेज रफ्तार में आई पत्थरों से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने सड़क सहारे चल रहे पप्पन में जोरदार टक्कर मार दी. ट्रैक्टर ट्राली पप्पन को कुचलते हुए निकल गई. सूचना पर ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई.

थोड़ा आगे जाकर ग्रामीणों ने ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ लिया, हालांकि उसका ड्राइवर उत्तेजित भीड़ को देखते हुए खेतों में होकर फरार हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि रोजाना पत्थरों से भरी ट्रैक्टर ट्राली तेज रफ्तार में गांव की रोड से होकर निकलती है. कई बार पुलिस प्रशासन के अफसरों को अवगत कराया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

ये भी पढ़ें- IIFA 2025: अभद्र भाषा के चलते लोगों का गुस्सा झेल रही अपूर्वा मखीजा राजस्थान का करेंगी प्रमोशन, विरोध हुआ शुरू

Read More
{}{}