trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12482445
Home >>भरतपुर

Bharatpur News: बस कंडक्टर ने शराबी युवक को लेटा-लेटा कर पीटा,Video सोशल मीडिया पर वायरल

Bharatpur News: बस कंडक्टर ने शराबी युवक को लेटा-लेटा कर पीटा जिसका Video सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानिए ये पूरा मामला क्या है? 

Advertisement
Bharatpur News: बस कंडक्टर ने शराबी युवक को लेटा-लेटा कर पीटा,Video सोशल मीडिया पर वायरल
Devendra Singh|Updated: Oct 21, 2024, 11:18 PM IST
Share

Bharatpur News: भरतपुर के बयाना रोडवेज बस स्टैंड पर एक बस के कंडक्टर और एक शराबी युवक के बीच झगड़ा हो गया. युवक शराब के नशे में जबरन बस में बैठना चाह रहा था. मना करने पर शराब के नशे में युवक ने गाली गलौज करते हुए पत्थर उठाकर बस का शीशा फोड़ने की धमकी भी दी.

इसके बाद गुस्साए कंडक्टर ने बस से नीचे उतरकर युवक की जमकर पिटाई कर दी. 2 दिन पुरानी इस घटना का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. वीडियो में बस का कंडक्टर, शराबी युवक को जमीन पर गिराकर पीटता हुआ दिख रहा है. युवक का नाम भरत बताया गया है. 

रोडवेज बस स्टैंड प्रभारी ईश्वर प्रसाद शर्मा ने बताया कि शनिवार को अलवर डिपो की बस का कंडक्टर रामवीर फौजी बस को बयाना स्टैंड से अलवर के लिए ले जा रहा था. बस स्टैंड से निकलते ही गेट पर शराब के नशे में धुत एक युवक चलती बस में चढ़ने की कोशिश कर रहा था. कंडक्टर रामवीर ने उसे बस में चढ़ने से रोका तो युवक गाली गलौज करते हुए पत्थर उठाकर बस का शीशा फोड़ने के धमकी थी. इसके बाद कंडक्टर और युवक के बीच हाथापाई हो गई.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}