trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12606565
Home >>भरतपुर

Bharatpur News: जमीन विवाद को लेकर महिलाओं के बीच हुई मारपीट, पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप

Bharatpur News: भरतपुर के सेवर थाना इलाके में महिलाओं के झगड़े का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष की महिलाओं ने दूसरे पक्ष की महिलाओं पर हमला कर दिया. 

Advertisement
Bharatpur News: जमीन विवाद को लेकर महिलाओं के बीच हुई मारपीट, पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jan 18, 2025, 03:00 PM IST
Share
Bharatpur News: भरतपुर के सेवर थाना इलाके में महिलाओं के झगड़े का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष की महिलाओं ने दूसरे पक्ष की महिलाओं पर हमला कर दिया. घटना में तीन लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज आरबीएम अस्पताल में चल रहा है.

घटना 14 जनवरी की बताई जा रही है पीड़ित पक्ष का कहना है की पुलिस से शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. रणजीत सिंह निवासी बसुआ गांव थाना सेवर ने बताया की हमारे पूर्वजों की जमीन गांव में है. जिस पर ग्राम पंचायत के द्वारा पक्का निर्माण करवाया हुआ है.
 

गांव के रहने वाले व्यक्ति राजहंस और उसका परिवार हमारी जमीन पर कब्ज़ा करने की कोशिश कर रहे हैं. इसका मुकदमा कोर्ट में चल रहा है। रणजीत ने सेवर थाने में राजहंस के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवाया हुआ है, जिसकी वजह से वह रंजिश रखता है.
 

14 जनवरी की शाम करीब 5 बजे रणजीत उसकी पत्नी सुमन बहन सावित्री अपनी जमीन देखने के लिए गए थे. अपनी जमीन पर जाकर देखा तो, राजहंस हमारी जमीन पर पक्का निर्माण करवा रहा था. जब रणजीत और उसकी पत्नी ने राजहंस को रोका तो, राजहंस की पत्नी माया, बेटी टीना अपने घर से बाहर आ गए.
 

बाहर आते ही राजहंस की पत्नी और बेटी ने रणजीत की पत्नी और बहन से मारपीट शुरू कर दी. राजहंस की बेटी ने रणजीत की बहन के सिर में पत्थर मारा, जिससे उसका सिर में गंभीर चोट आई है. इतने में राजहंस भी घर से लाठी लेकर आया कर रणजीत पर हमला कर दिया. घटना में रणजीत उसकी पत्नी और बहन तीनों घायल हो गए. तीनों लोगों का आरबीएम अस्पताल में इलाज जारी है. रणजीत का कहना है की इसकी शिकायत जब सेवर थाने में की तो, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
Read More
{}{}