trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12539448
Home >>भरतपुर

Rajasthan News: छात्रावास के नाम पर चल रहा मदरसा? जमकर हुआ हंगामा,बिल्डिंग में संदिग्ध गतिविधियां होने का आरोप

Rajasthan News: छात्रावास के नाम पर चल रहा मदरसा? मामले को लेकर जमकर हंगामा हुआ. बिल्डिंग में संदिग्ध गतिविधियां होने का आरोप भी लगाया जा रहा है.

Advertisement
bharatpur news
bharatpur news
Devendra Singh|Updated: Dec 01, 2024, 09:29 PM IST
Share

Bharatpur News: भरतपुर शहर के लक्ष्मण मंदिर के पीछे कुछ स्थानीय लोगों ने हंगामा कर दिया. स्थानीय लोगों का आरोप है की एक मकान में छात्रावास बताकर मदरसा चलाया जा रहा है. साथ ही मकान में कई संदिग्ध गतिविधियां हो रहीं हैं. स्थानीय लोगों का कहना था कि मकान को जल्द से जल्द से खाली करवाया जाए.

स्थानीय निवासी अशोक सोनी ने बताया,'' लक्ष्मण मंदिर के पीछे के बिल्डिंग है जो कई सालों से खाली पड़ी थी. कुछ दिनों से उसमें संदिग्ध गतिविधियां चल रहीं थी. जिस पर स्थानीय लोगों ने ध्यान नहीं दिया. बिल्डिंग के बगल में एक दुकान है. उन्होंने बताया कि बिल्डिंग के अंदर नमाज पढ़ी जा रही है.

जिसके बाद स्थानीय लोग इकट्ठे हुए. करीब 15 दिन से संदिग्ध गतिविधियां चल रही थी. रात में तरह-तरह की आवाजें आती हैं. आज जब स्थानीय लोग इकट्ठे होकर बिल्डिंग के अंदर गए तो, देखा अंदर काफी सामान रखा हुआ था.

इस दौरान एक बोरे से कपड़ा खींच कर देखा तो, उस पर मदरसा लिखा हुआ था. जिसके बाद पूरे मोहल्ले में आक्रोश हैं.''

लोगों का कहना है कि इसे और कहीं शिफ्ट कर दिया जाए. यह बिल्डिंग सुरेश अग्रवाल की है. जिसे उन्होंने किराए पर दे दिया है.

अल्पसंख्यक मामलात विभाग के कार्यक्रम अधिकारी सौरभ अग्रवाल ने बताया कि यहां पर अल्पसंख्यक मामलात विभाग ने छात्रावास खोला है. छात्रावास शुरू हुए करीब 3 दिन हुए हैं. छात्रावास में 26 बच्चों के एडमिशन हुए हैं. छात्रावास की क्षमता 50 बच्चों की है.

अल्पसंख्यक मामलात विभाग के कार्यक्रम अधिकारी सौरभ अग्रवाल ने कहा कि स्थानीय लोगों का कहना है कि छात्रावास में एक धर्म के लोग हैं. जबकि ऐसा बिलकुल नहीं है.

उन्होंने कहा कि छात्रावास अल्पसंख्यक बच्चों के लिए है. हमारा प्रयास यह रहेगा आसपास के लोगों की सहमति से यह छात्रावास चले. मुझे लग रहा है स्थानीय लोगों को कुछ गलतफहमियां हैं. हम लोगों से बात कर इसका समाधान कर लेंगे. यह मदरसा नहीं है छात्रावास है.

Read More
{}{}