Rajasthan News: राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने आज भरतपुर आरबीएम जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और अस्पताल में मरीजों से हाल चाल जानकर अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी भी ली.
यह भी पढ़ें- बाड़मेर के इस परिवार ने दी अनोखी मिसाल, एक ही परिवार के 12 लोगों ने...
मंत्री बेढम आज अस्पताल में आईसीयू में भर्ती वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व प्रधान रविंद्र जैन से उनके हाल चाल जानने के लिए पहुंचे थे. मंत्री ने आईसीयू में पहुंचकर भाजपा नेता रविंद्र जैन के स्वास्थ्य के बारे में डॉक्टरों से जानकारी ली.
साथ ही आईसीई में भर्ती अन्य मरीजों से भी इलाज के बारे में पूछा जिसपर मरीजों ने अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं पर संतोष जाहिर किया. मंत्री ने अस्पताल में इलाज के लिए आए मरीजों सहित इमरजेंसी वार्ड, ऑर्थो वार्ड, टिकिट काउंटर, आउटडोर में भी व्यवस्थाएं देखी.
मंत्री को अचानक अपने बीच देख अस्पताल में आए कुछ लोगों ने मंत्री के साथ सेल्फी ली, तो कुछ ने अपनी फोटो खिंचवाई. इस अवसर पर पत्रकारों से बात चीत करते हुए मंत्री बेढम ने कहा कि अस्पताल मरीजों को समुचित इलाज, साफ सफाई बेहतर व्यवस्था देखकर मन मे संतोष होता है.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान की सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार सुधार कर उन्हें बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रही है. भरतपुर में इस दिशा में काम चल रहा है, मरीज लाभान्वित हो रहे हैं. भरतपुर में बजट में हुई बड़ी घोषणाओं को अमली जामा पहनाकर अन्य संभागों की तरह इसे भी बेहतर बनाने की दिशा में काम हो रहा है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!