">
trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12589392
Home >>भरतपुर

Bharatpur School Closed: भीषण शीतलहर से छूटी भरतपुर की कंपकपी, प्रशासन ने 8वीं तक के सभी स्कूल बंद करने का लिया फैसला

School Closed: मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए भरतपुर जिला प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है. जिला प्रशासन ने कक्षा एक से लेकर 8वीं तक के बच्चों के लिए स्कूलों में छुट्टी घोषित करने का निर्णय लिया है. इस दौरान स्कूल के अन्य स्टॉफ को यथावत काम करने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन बच्चों को स्कूल आने से छूट दी गई है. यह फैसला बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.
 

Advertisement
Bharatpur School Closed: भीषण शीतलहर से छूटी भरतपुर की कंपकपी, प्रशासन ने 8वीं तक के सभी स्कूल बंद करने का लिया फैसला
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jan 06, 2025, 06:59 AM IST
Share

Bharatpur School Closed: बारिश के बाद अब राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. अगले दो दिनों के दौरान राजस्थान के कई जिलों में घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के इस अलर्ट को देखते हुए भरतपुर कलेक्टर ने बड़ा फैसला लिया है. कलेक्टर ने 8वीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है. कलेक्टर के आदेश के मुताबिक, जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में कक्षा एक से लेकर 8वीं तक के बच्चों के लिए छुट्टी रहेगी, जबकि बाकी अन्य स्कूल का स्टॉफ यथावत काम करेगा.

 

मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में सोमवार और मंगलवार को कोहरे का ऑरेंज अलर्ट है. इसके अलावा, अगले 4-5 दिनों में अधिकांश भागों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट की संभावना है, जिससे ठंड का प्रकोप और बढ़ सकता है.

 

मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए भरतपुर जिला प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है. कलेक्टर ने जिले में 8वीं तक के सभी स्कूलों में 7 जनवरी से 9 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है. इस दौरान स्कूल बंद रहेंगे और बच्चों को स्कूल आने से छूट दी गई है. आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि यदि कोई स्कूल प्रबंधन इस आदेश का उल्लंघन करता है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

 

इससे पहले शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक राजस्थान के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा की थी. मौसम विभाग द्वारा शीत लहर के अलर्ट को देखते हुए शिक्षा विभाग ने शैक्षिक पंचांग के अनुसार शीतकालीन अवकाश पर निर्णय लिया था. इससे पहले राजस्थान में शीतकालीन अवकाश को लेकर चर्चा थी कि इस बार 25 दिसंबर को अवकाश नहीं होगा, लेकिन बाद में शिक्षा मंत्री ने इसकी घोषणा की.

 

 

Read More
{}{}