Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर रोड पर गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा तब हुआ जब एक एसयूवी गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर पानी से भरे गड्ढे में गिर गई. इस हादसे की वजह कुछ और नहीं, बल्कि एक कुत्ता है.
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, एसयूवी तेज गति से भरतपुर रोड पर जा रही थी, अचानक सड़क पर एक कुत्ता आ गया, जिसे बचाने के प्रयास में चालक ने स्टेरिंग घुमा दिया. इस दौरान सामने से आ रही बाइक से टक्कर बचाने की कोशिश में गाड़ी बेकाबू हो गई और सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और राहगीरों ने बचाव कार्य शुरू किया. सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया.
मातम में तब्दील हो गई शादी की खुशियां
बताया जा रहा है कि दुर्घटना के समय गाड़ी में 8-9 लोग सवार थे, जो एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. हादसे की खबर से शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई.
तीन लोगों की मौत, छह घायल
इस भीषण दुर्घटना में समय सिंह, गिरवर सिंह और बंटू दास की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल शैलेंद्र, गुड्डू उर्फ मलखान, जीवन सिंह, कानू उर्फ सरवन सिंह और देवेंद्र का भरतपुर और डीग के अस्पतालों में इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला कलेक्टर उत्सव कौशल और पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीना अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना.
ये भी पढ़ें- राजस्थान से पैसों से भरा बैग लेकर झारखंड पहुंचा पुखराज, सिर कटी लाश ने खोला राज
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!