trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12030990
Home >>भरतपुर

CUET PG 2024: सीयूईटी पीजी पर बड़ा अपडेट, जल्द करें पंजीयन, इस डेट तक भर लें फॉर्म

CUET PG 2024: सीयूईटी पीजी 2024 पर बड़ा अपडेट है. आपको बता दें कि NTA ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के लिए ग्रीन सिगनल जारी कर दिया है. 26 दिसंबर से पंजीयन शुरू हो चुके हैं.अधिक जानकारी के लिए  pgcuet.samarth.ac.in पर विजिट करें.   

Advertisement
फाइल फोटो.
फाइल फोटो.
Tarun Chaturevedi|Updated: Dec 27, 2023, 01:38 PM IST
Share

CUET PG 2024:  राजस्थान समेत देश भर के कैंडिडेट्स के लिए नाटा ने बड़ा अपडेट दिया है. बता दें कि पोस्टग्रेजुएशन (पीजी) प्रोग्राम के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) 2024 के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं.अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक साइट pgcuet.samarth.ac.in पर विजिट करें. इस बार आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 24 जनवरी 2024 है.

इस डेट पर जारी किया जा सकता है एडमिट कार्ड

एनटीए ने एग्जाम को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. कैंडिडेट्स को एडवाइज दी जा रही है कि अपना फॉर्म थोड़ा सावधानी से भरें. जानकारी के अनुसार  27 जनवरी को करेक्शन विंडों ओपन की जाएगी.फिर 29 जनवरी, 2023 को बंद कर दी जाएगी.

दो घंटे का समय दिया जाएगा

पोस्टग्रेजुएशन (पीजी) प्रोग्राम के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट को क्वालीफाई करना जरूरी है, तभी आपको प्रवेश मिल पाएगा. परीक्षा का आधिकारिक शेड्यूल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सितंबर 2023 में जारी कर दिया था.  CUET PG 2024 परीक्षा को हल करने के लिए कैंडिडेट्स को दो घंटे का समय दिया जाएगा. CUET PG 2024 परीक्षा अगले साल 11 मार्च से 28 मार्च तक आयोजित की जाएगी।

जिस्ट्रेशन फीस में 200 रुपये की बढ़ोतरी

सभी कैटेगरी के लिए रजिस्ट्रेशन फीस में 200 रुपये की बढ़ोतरी की है. जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1,200 रुपये और ओबीसी,ईडब्ल्यूएस के तहत उम्मीदवारों को 1,000 रुपये का भुगतान करना होगा.

CUET 2024 Registration

पहले cuet.nta.nic.in. पर जाना होगा
होम पेज पर "CUET PG 2024 registration link" पर क्लिक करें
सभी जानकारी अपलोड करें
फिर आवेदन फीस का भुगतान करें
 फॉर्म को सबमिट कर लीजिए

ये भी पढ़ें- Rajasthan ERCP: ईआरसीपी को लेकर दिल्ली में बड़ी बैठक, शाम तक आ सकती गुड न्यूज! क्या पूरा हो पाएगा सपना

 

 

Read More
{}{}