">
trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12638500
Home >>भरतपुर

Bharatpur News: लोकसभा स्पीकर के ओएसडी राजीव दत्ता का भरतपुर दौरा, राजस्थान कुश्ती संघ के नवनियुक्त अध्यक्ष के रूप में नई जिम्मेदारी

भरतपुर पहुँचने पर राजीव दत्ता का जोरदार स्वागत हुआ. जिला कुश्ती संघ भरतपुर के नेतृत्व में खिलाड़ियों, पहलवानों, कुश्ती कोच और समाज के लोगों ने उनका अभिनंदन किया.

Advertisement
Bharatpur News: लोकसभा स्पीकर के ओएसडी राजीव दत्ता का भरतपुर दौरा, राजस्थान कुश्ती संघ के नवनियुक्त अध्यक्ष के रूप में नई जिम्मेदारी
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Feb 09, 2025, 05:49 AM IST
Share

Bharatpur News: भरतपुर पहुँचने पर राजीव दत्ता का जोरदार स्वागत हुआ. जिला कुश्ती संघ भरतपुर के नेतृत्व में खिलाड़ियों, पहलवानों, कुश्ती कोच और समाज के लोगों ने उनका अभिनंदन किया. इस मौके पर कुश्ती संघ और भाजपा नेता यश अग्रवाल ने राजीव दत्ता को चांदी का मुकुट, साफा, बड़ी माला और गदा भेंटकर सम्मानित किया. साथ ही, इस अवसर पर खिलाड़ियों को किट भी वितरित की गई. यह समारोह राजीव दत्ता के सम्मान और खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए आयोजित किया गया था.

इस अवसर पर बोलते हुए राजीव दत्ता ने कहा कि मेरे पिता कुश्ती के खिलाड़ी थे मेरे मन मे शुरू से यह इच्छा थी कि कुश्ती के लिए कुछ करूँ, राजस्थान कुश्ती संघ का अध्य्क्ष बनते ही सबसे पहले हमने यह किया है कि अब गोल्ड मैडल जीतने वाले खिलाड़ी को एक लाख,सिल्वर को 51 हजार और ब्रॉन्ज मैडल वाले खिलाड़ी को 31 हजार का नगद पुरस्कार राजस्थान कुश्ती संघ देगा. 

हमारी कोशिश होगी कि राजस्थान के कुश्ती के खिलाड़ियों और पहलवानों को कुश्ती संघ की और से सभी आवश्यक सुख सुविधाएं प्रदान की जावें. खिलाड़ियों को उनकी खुराक व खेलने के लिए मैट व गद्दे सहित सभी संसधान मिले. यहां के खिलाड़ी भी हरियाणा की तरह नेशनल व इंटरनेशनल लेवल पर बेहतर प्रदर्शन कर राजस्थान का नाम गौरव बढ़ाए. 

भरतपुर का कुश्ती में शुरू से ही नाम रहा है यहां के पहलवानों ने राजस्थान केशरी के खिताब पर हमेशा कब्जा रखा है और नेशनल लेवल पर भी यहां के खिलाड़ी खेले है. कुश्ती संघ का पदभार ग्रहण करने के बाद भरतपुर में पहला दौरा है और यहां के कुश्ती खिलाड़ियों का जोश हाई है. भरतपुर सहित राजस्थान के हर जिले में खिलाड़ियों को अच्छे कुश्ती कोच, कुश्ती खेलने के लिए मैट व गद्दे उपलब्ध कराए जावेंगे. इसके लिए राजस्थान के सभी जिलों के कुश्ती संघो से उनकी जररूत की डिमांड भेजने को कहा है.

 

 

Read More
{}{}