trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12632737
Home >>भरतपुर

Rajasthan Crime: छात्र से मारपीट कर मुहं पर किया पेशाब, मन नहीं भरा तो...

Rajasthan Crime: भरतपुर के बयाना में आरोपी छात्र को जबरदस्ती गाड़ी में डालकर ले गए और उसके साथ मारपीट की और फिर मुंह पर पेशाब कर उसे पड़ा छोड़कर फरार हो गए. 

Advertisement
Rajasthan Crime
Rajasthan Crime
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Feb 05, 2025, 01:27 PM IST
Share

Rajasthan Crime: राजस्थान में भरतपुर के बयाना में 30 जनवरी को एक छात्र घर से स्कूल फीस जमा कराने आया, जिसको दो नकाबपोश और चार परिचित छात्रों ने बहला-फुसलाकर किडनैप कर लिया. सभी आरोपी छात्र को जबरदस्ती गाड़ी में डालकर ले गए और उससे फीस जमा कराने को रखे 15 हजार रुपये भी छीन लिए. 

इस मामले को लेकर पीड़ित ने कहा कि सभी आरोपियों ने पहले उसके साथ मारपीट की और फिर मुंह पर पेशाब कर उसे पड़ा छोड़कर फरार हो गए. वहीं, परिजनों ने घायल छात्र को बयाना अस्पताल में भर्ती कराया, उसे गंभीर चोटें होने के चलते भरतपुर रेफर किया गया, जहां छात्र का आरबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है. पीड़ित का कहना है कि उसके साथ कुकर्म करने की कोशिश भी की गई. 

जानकारी के मुताबिक, गढ़ी बाजना थाना इलाके के रहने वाले छात्र ने कहा कि  उसके पिता उसे स्कूल की फीस जमा कराने के लिए 15 हजार रुपये देकर गए थे. ऐसे में वो 30 जनवरी को गांधी चौक के पास अपने किसी परिचित की दुकान पर खड़ा हुआ था. 

छात्र के पास उसके एक परिचित छात्र का फोन आया, जिसने उससे पीड़ित छात्र की लोकेशन पूछी. छात्र ने अपने आपको गांधी चौक के पास बताया. वहीं, चार छात्र और दो अन्य जिन्होंने नकाब लगाया हुआ था, उसके पास आए और उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ गाड़ी में ले गए. 

इसके बाद छात्र के साथ हनुमान मन्दिर के पास जमकर मारपीट की और विरोध करने पर उसके मुंह पर पेशाब कर दिया. साथ ही उससे कट्टे की नोक पर मोबाइल फोन और जेब में रखे 15 हजार रुपए छीन लिए. फिर जाते-जाते उसे जान से मारने की धमकी देकर गए. वहीं, घायल छात्र सुभाष चौक के पास अपने चाचा के पास गया, जहां चाचा ने घायल छात्र को बयाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां से उसे भरतपुर रेफर कर दिया गया. 

Read More
{}{}