trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12640833
Home >>भरतपुर

Rajasthan Crime: BJP के पूर्व नेता को फोन पर दाऊद की बहन ने दी जान से मारने की धमकी

Bharatpur Crime News: भरतपुर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष ऋषि बंसल को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन के नाम से फोन आया और जान से मारने की धमकी मिली. 

Advertisement
Rajasthan Crime
Rajasthan Crime
Devendra Singh|Updated: Feb 10, 2025, 08:00 PM IST
Share

Bharatpur Crime News: राजस्थान के भरतपुर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष ऋषि बंसल को फोन कॉल पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन के नाम से जान से मारने की धमकी दी. बंसल ने पुलिस को लिखित शिकायत दी. 

भरतपुर के बयाना से विधायक डॉ. ऋतु बनावत के पति एवं बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष ऋषि बंसल को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. धमकी देने वाली महिला ने खुद को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन बताया. 

मामले को लेकर ऋषि बंसल ने बताया कि घटना 25 जनवरी की है. सुबह एक अनजान नंबर से महिला का फोन आया. महिला अपने आप को दाऊद इब्राहिम की बहन बोल रही थी और जान से मारने की धमकी दे रही थी. इस दौरान मैंने काफी बात को टालने की कोशिश की लेकिन वह बार-बार जान से मारने की बात दोहरा रही थी.

मामले को लेकर ऋषि बंसल ने आईजी, एसपी, एडिशनल एसपी और डीएसपी को शिकायत दी है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई सामने नहीं आई है. बयाना कोतवाली थाना प्रभारी बाबूलाल गुर्जर ने कहा कि मामले की जांच चल रही है और धमकी देने वाली महिला की पहचान की जा रही है. 

जल्द ही मामले में कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि ऋषि बंसल का आर्म्स लाइसेंस की फाइल एसपी और कलक्टर ऑफिस में पेंडिग है और पूर्व में भी उनको इस तरह की थ्रेट मिल चुकी हैं, जिसके बाद उन्होंने आर्म्स लाइसेंस के लिए आवेदन किया था. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच और पूछताछ कर रही है. 

Read More
{}{}