trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12572960
Home >>भरतपुर

Rajasthan Crime: नाबालिग के अपहरण का मामला,20 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली,आटा-साटा प्रथा के तहत हुई थी शादी

Rajasthan Crime: नाबालिग के अपहरण के मामले में 20 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. नाबालिग की आटा-साटा प्रथा के तहत शादी हुई थी. मामले में जांच जारी है.

Advertisement
symbolic picture
symbolic picture
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Dec 24, 2024, 05:49 PM IST
Share

Rajasthan Crime: डीग जिले के पहाड़ी इलाके से 10वीं क्लास की छात्रा का अपहरण हुए करीब 20 घंटे हो चुके हैं लेकिन, पुलिस के हाथ अभी तक कोई सफलता नहीं लगी है.

DSP गिर्राज मीणा का कहना है की नाबालिग को ढूंढने के लिए 3 टीमों का गठन कर दिया गया है. नाबालिग को ढूंढने के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है. नाबालिग की शादी आटा-साटा प्रथा के तहत की गई थी.

आज था नाबालिग का गणित का पेपर

नाबालिग के पिता ने बताया,'' अभी तक हमारी लड़की का कुछ पता नहीं लग पाया है. पुलिस की टीम लगातार आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही हैं लेकिन अपहरणकर्ताओं की कोई लोकेशन का पता नहीं लग पा रहा है. आज दोपहर 1 बजे से मेरी बेटी का गणित का पेपर था. अभी तक उसका कुछ पता नहीं लग पाया है.''

आटा-साटा प्रथा के तहत हुई नाबालिग की शादी

नाबालिग के पिता का कहना है कि हमने अपनी नाबालिग बेटी की शादी इसलिए करवाई थी की क्योंकि मेरी बेटी की शादी के बदले में मेरे मामा के लड़के की शादी होनी थी. मेरी बेटी की शादी के बाद उसके ससुराल वाले मेरे मामा के लड़के की शादी करवाने से मुकर गए. जिसके बाद मैं अपनी बेटी को अपने घर ले आया.

पिता ने पहाड़ी थाने पर दी FIR

नाबालिग के पिता ने पहाड़ी थाने में शिकायत देते हुए बताया,''  उसने 1 साल पहले अपनी 14 साल की बेटी की शादी गोपालगढ़ इलाके के रहने वाले युवक से करवाई थी. शादी के बाद जैसे ही वह अपनी ससुराल गई तो, उसके ससुराल वाले नाबालिग से दहेज की मांग करने लगे.

जिसके बाद नाबालिग का पिता अपनी बेटी को अपने घर पहाड़ी ले आया. तब से वह अपने पिता के साथ रह रही थी और, पिता उसे पढ़ा रहे थे. अभी नाबालिग 10वीं क्लास में पढ़ रही थी.  नाबालिग अर्धवार्षिक पेपर देने के लिए स्कूल गई थी. पेपर देने के बाद जैसे ही वह स्कूल के गेट से बाहर आई तो, उसके ससुराल वालों ने उसकी कनपटी पर देसी कट्टा लगा दिया. जब नाबालिग ने शोर मचाया तो, आसपास के लोग नाबालिग को बचाने के लिए पहुंचे. तब अपहरणकर्ताओं ने हवाई फायरिंग करना शुरू कर दिया. जिसके बाद अपहरणकर्ता नाबालिग को कार में डालकर उसे ले गए.

क्या कहना है पुलिस का

DSP गिर्राज मीणा ने बताया कि, नाबालिग को ढूंढने के लिए पुलिस ने तीन टीमों का गठन किया हुआ है. आरोपियों के घर सहित उनके रिश्तेदारों के घर दबिश दी जा रही है. अभी तक लड़की का कुछ पता नहीं लग पाया है. नाबालिग की शादी आटा-साटा के तहत हुई थी.

Read More
{}{}