trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12551213
Home >>भरतपुर

Rajasthan Crime: पति का चल रहा था चक्कर, ससुराल वालों ने कर दी बहू की हत्या, फिर लटका दिया शव

Bharatpur News: भरतपुर के रुदावल थाना इलाके में एक विवाहिता का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला.  घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी तो, पुलिस मौके पर पहुंची. 

Advertisement
Rajasthan Crime
Rajasthan Crime
Devendra Singh|Updated: Dec 09, 2024, 08:35 PM IST
Share

Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर के रुदावल थाना इलाके में एक विवाहिता का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला.  घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी तो, पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद महिला के शव को रुदावल अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया.

महिला के पीहर पक्ष का आरोप है उनकी बेटी की ससुराल वालों ने हत्या की है. उसके बाद शव को फांसी के फंदे से लटका दिया है. फिलहाल मृतक महिला के ससुराल पक्ष के लोग फरार हैं. 

महिला के पीहर पक्ष के लोगों ने बताया कि कीर्ति 22 साल की शादी महलपुर चुरा निवासी यादवेंद्र से 22 महीने पहले हुई थी. यादवेंद्र आगरा नगर निगम में नौकरी करता है. उसका किसी और महिला से अफेयर चल रहा है, जिसके कारण पति-पत्नी में अनबन रहती थी.  इसी के चलते कीर्ति के ससुराल वालों ने सुबह उसकी हत्या कर दी और उसके शव को फांसी के फंदे से लटका दिया. 

वहीं, रुदावल थाना अधिकारी नरेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि सुबह 10 बजे सूचना मिली थी कि महलपुरचुरा गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है, जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर रुदावल अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया.

कीर्ति के पीहर पक्ष का आरोप है की उसकी हत्या की गई है. महिला के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. आसपास पूछने पर पता लगा कि कीर्ति का पति सुबह यादवेंद्र सुबह 4 बजे आगरा निकल गया था. फिलहाल महिला के पीहर पक्ष के लोग फरार हैं.

Read More
{}{}