Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने शनिवार को भरतपुर अपना घर आश्रम में जोधपुर भवन का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अपना घर आश्रम में काम मिशन के रूप में किया जा रहा है. लावारिस लोगों को अपना घर आश्रम में सेवा की जा रही है. यहां जिस रूप में सेवा की जा रही है, वह अद्भुत है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: पहले घर खाली होने का किया इंतजार, फिर मौका मिलते ही युवक ने किया कांड
ऐसे काम से और भी लोग प्रेरणा लेंगे. सरकार और समाज की जिम्मेदारी है, धरती पर आया हुआ इंसान भूखा नहीं रहे. पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि अपना घर संस्था ने जो काम किया, उसकी जितनी तारीफ करें उतनी कम है. यह काम को मिशन के रूप में कर रहे हैं. मैं देश और विदेश में घूमा हूं, ऐसा काम मैंने देखा नहीं है.
लावारिस लोग सड़कों पर पड़े हुए हैं, उनकी सेवा करना, यहां पर लोगों के मेडिकल चेकअप करना साथ ही अलग-अलग तरीके से सेवा की जा रही है. इसलिए वह अपना घर आश्रम के संस्थापक बीएम भारद्वाज को धन्यवाद देता हूं. गहलोत ने कहा कि इससे और भी लोग प्रेरणा लेंगे. इतने बड़े केंद्र तो नहीं बन पाएंगे. छोटे केंद्र बनेंगे तो, सेवा भाव पैदा होगा. सोशल सिक्योरिटी पैदा होगी.
यह सरकार और समाज की जिम्मेदारी है. हर धरती पर आया हुआ इंसान भूखा नहीं रहे. उसकी देखभाल हो. हमारी सरकार थी जब हमने प्रयास किया. मैंने हर वार्ड में जाकर देखा, मुझे विश्वास नहीं होता इतने लोगों की सेवा कैसे करते होंगे. हमने अपनी सरकार में बजट के अंदर यह अलॉटमेंट किया कि अपना घर के पैटर्न पर हम हर जिले में ऐसे केंद्र खोलेंगे. सरकार हमारी चली गई.
इसलिए हम इस सरकार से उम्मीद करते हैं कि जो हमने पहले से घोषित किया हुआ है. उसे आगे बढ़ाएं, इससे पहले पूर्व सीएम सर्किट हाउस में पहुंचे कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. पूर्व सीएम अशोक गहलोत कल भरतपुर पहुंचे थे. वह रात को सर्किट हाउस में ही रुकें. कल से कांग्रेस के कार्यकर्ता लगातार उनसे मुलाकात कर रहे हैं.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!